अंतरराष्ट्रीय संस्था बिलीवर ग्लोबल की शाखा सवाई माधोपुर का हुआ भव्य शुभारंभ

अंतरराष्ट्रीय संस्था बिलीवर ग्लोबल की शाखा सवाई माधोपुर का हुआ भव्य शुभारंभ



सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी में अंतरराष्ट्रीय संस्था बिलीवर ग्लोबल के गंगापुर सिटी ऑफिस का भव्य उद्घाटन एवं शुभारंभ किया गया। समारोह का शुभारंभ पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर एवं सभापति शिवरतन गुप्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ तथा ऑफिस का फीता काट कर किया गया। बिलीवर ग्लोबल के संस्थापक डॉक्टर अरमान राज़ आदित्य के द्वारा संस्था के वर्तमान में किये जा रहे एवं पूर्व में किये हुए कार्यों से अवगत कराया गया। 



संस्थापक द्वारा बताया गया कि वो गत तेरह वर्षों से इस संस्था को विश्व के बहुत से देशों में संचालित कर रहे हैं तथा शिक्षा एवं कला के क्षेत्र के साथ ही स्वास्थ्य क्षेत्र में भी कार्य कर रहे हैं। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि वो मेडिकल क्षेत्र में भी नए आयाम स्थापित करने के लिये कार्यरत हैं एवं बहुत जल्दी अपनी आधिकारिक मर्चेंडाइज के साथ मेडिकल स्टोर्स का भी शुभारंभ करने जा रहे हैं।



 ग़ौरतलब है डॉक्टर अरमान राज़ आदित्य संगीत एवं हिंदी साहित्य संभाग में पीएचडी कर चुके हैं तथा हाल ही में यूनाइटेड नेशन्स एवं यूनेस्को द्वारा उनके विभिन्न क्षेत्रों में किये गए उल्लेखनीय कार्यों के लिये संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के शिक्षा विभाग के द्वारा मानद डॉक्टरेट उपाधि से नवाजा जाएगा। कार्यक्रम में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, सभापति शिवरतन गुप्ता, पूर्व सभापति गीता देवी नरुका, आर ए एस त्रिलोक अग्रवाल, एडवोकेट अनिल दुबे (पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन), एडवोकेट घनश्याम राजपूत (वर्तमान अध्यक्ष बार एसोसिएशन), राष्ट्रीय कवि गोपीनाथ चर्चित, आदि ने शिरकत की।

 Please follow us also

Email-ajeybharat9@gmail.com

Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH

http://facebook.com/Ajeybharatkhabar

http://youtube.com/c/Ajeybharatnews

http://instagram.com/ajeybharatnews

Post a Comment

0 Comments