यतेंद्र राव के जन्मदिवस पर अटेली में होगी भगवा यात्रा

यतेंद्र राव के जन्मदिवस पर अटेली में होगी भगवा यात्रा



अटेली। महेंदगढ़। आज यतेंद्र राव जी, ज़िला उपाध्यक्ष भाजपा के अटेली कार्यालय पर कार्यकर्त्ता बैठक का आयोजन किया गया जिसमे 23 अप्रैल(शनिवार) को सुबह 8:00 बजे यतेंद्र राव के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में अटेली में नई अनाज मंडी से लाला परमानन्द मंदिर तक विशाल भगवा यात्रा व तत्पश्चात उनके कार्यालय राज सदन पर प्रसाद वितरण का आयोजन करने का निर्णय लिया गया । 

इसकी जानकारी देते हुए मंजीत यादव प्रबंधक जयहिंद जनसेवा फाउंडेशन  ने बताया की हर वर्ष की भांति 23 अप्रैल को सेवा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है जिसमे जरूरतमंदों को भोजन व अन्य सामानों का वितरण व गौशाला व मंदिरो में दान पुण्य किया जाएगा। इस बैठक में डॉक्टर श्रीमती कृष्णा यादव, श्री राजकुमार यादव, सतीश गोयल, पंकज सेका , अमन यादव रामबास, बिट्टू यादव, सतीश जांगिड़ ,सुदेश, पंकज करीरा व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे व आसपास के सभी साथियों से यात्रा में पहुँच शोभा बढ़ाने की अपील की।

 Please follow us also

Email-ajeybharat9@gmail.com

Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH

http://facebook.com/Ajeybharatkhabar

http://youtube.com/c/Ajeybharatnews

http://instagram.com/ajeybharatnews

Post a Comment

0 Comments