कांग्रेस (Congress) की हरियाणा इकाई के पूर्व प्रमुख अशोक तंवर (Ashok Tanwar) आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए हैं. उन्होंने ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा. आप में शामिल होने के बाद अशोक तंवर ने कहा, ''जनप्रिय नेता श्री अरविंद केजरीवाल जी के कुशल नेतृत्व में जनहित में किए जा रहे कार्यों ने मुझे आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए प्रेरित किया है. मैं जनता की आवाज उठाना जारी रखते हुए पार्टी नेतृत्व के विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा.''
इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ''आम आदमी पार्टी परिवार में आपका स्वागत है अशोक जी. छात्र राजनीति से लेकर संसद तक का आपका राजनीतिक अनुभव निश्चित ही हरियाणा और देश भर में पार्टी संगठन के लिए काफ़ी मददगार साबित होगा.''
Please follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
0 Comments