झाँसी। आज दिनांक 05.4.22 को उम्मीद रोशनी की समाजसेवी संस्था एवं 32 यू पी गर्ल्स बटालियन एन सी सी गर्ल्स कैडेट्स ने साथ मिलकर पुनीत सागर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एस पी सिटी श्री विवेक त्रिपाठी, कर्नल सोमवीर कमान ,डिप्टी कलेक्टर मृत्युंजय मिश्रा, प्रिंसिपल बी के डी कॉलेज श्री एस के राय , प्रिंसिपल आर्यकन्या डिग्री कॉलेज श्रीमति अलका नायक, एवं कर्नल एन सी सी कैडेट्स, ने उत्साहवर्धन किया एवं स्वच्छता की शपथ दिलवायी।
इस कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स ने प्लास्टिक से हो रहे भयंकर दुष्परिणामों के बारे में लोगों को जागरूक किया और उनसे प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम प्रयोग करने की ओर ज़ोर दिया, वही टीम उम्मीद रोशनी की समाजसेवी संस्था द्वारा सभी को मानवीय मूल्यों को समझाया, आज समाजसेवा के प्रति सभी को जागरूक करने की अपील की, इस अभियान की शुरुआत किला परिसर से होते हुए मिनर्वा चौराहा, रानी महल, बी के डी चौराहे से लक्ष्मीबाई पार्क मे समापन हुआ। संस्था की ओर से मिठायी वितरित की गई एवं जलपान कराया गया। इस पुनीत कार्य के अवसर पर संस्था शोभा श्रीवास्तव, सीमा, सुरेन्द्र खाती, अनिल कुमार, राजू भैया, मोहन यादव, दिलीप बसंल, हरिमोहन यादव ,सौरभ सोनी अंशुल यादव, दीपक राय, पवित्र तिवारी , सुमेर कोष्ठा, सौरभ माहेश्वरी, अमर अग्रवाल विजित चतुर्वेदी, अंत में सभी का आभार संस्था अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ने व्यक्त किया ll
Please follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
0 Comments