कैनविन फाउंडेशन ने सतगुरू एनक्लेव में लगाया परिवार पहचान पत्र कैंप
-कैंप में वोटर आईडी भी बनाई गई
गुरुग्राम। कैनविन फाउंडेशन की ओर से शनिवार को मारुति गेट नंबर-1 के सामने सतगुरू एनक्लेव में परिवार पहचान पत्र एवं वोटर आईडी कैंप लगाया गया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों के ये कागजात ऑनलाइन आवेदन किए गए।
इस कैंप में आरडब्ल्यूए प्रधान कैलाश, पूर्व प्रधान दलेराम रोहिल्ला, रविंदर देसवाल, सुखमेंदर गहलोत, महावीर प्रसाद यादव, नीलम सैनी (सैनी समाज प्रदेश अध्यक्ष), वार्ड-8 पार्षद रेखा सैनी, पवन कुमार, अंकित कुमार, सतपाल, सुरेंद्र यादव और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सभी लोगों ने अपना वोट और परिवार पहचान पत्र बनवाया। प्रधान कैलाश ने कहा कि आज हर सरकारी सुविधा का लाभ, सरकारी सुविधाओं के लिए आवेदन ऑनलाइन किए जा रहे हैं। आने वाले समय में कागजों का काम खत्म हो जाएगा। सब कुछ ऑनलाइन ही होगा। ऐसें में जरूरी है कि हम सभी अपने प्रमाण पत्र बनवा लें।
उन्होंने कहा कि कैनविन फाउंडेशन द्वारा जगह-जगह पर इस तरह के कैंप लगवाकर लोगों को उनके घरों के पास सुविधा दी जा रही है। काफी समय से संस्था समाजसेवा में काम कर रही है। लाखों लोगों को लाभ मिल चुका है। स्वास्थ्य के लिए भी कैनविन द्वारा शुरू किए गए पॉलीक्लीनिक से लोगों की छोटी-छोटी बीमारियों का उपचार बिना किसी खर्च के हो रहा है। उन्होंने कहा कि गरीब, आम आदमी अपना उपचार कराने बड़े अस्पतालों में जाने से पूर्व कैनविन के पॉलीक्लीनिक में जांच आदि करवा सकते हैं। यहां से काफी लाभ लोग ले रहे हैं। उन्होंने कैनविन के संस्थापक डा. डीपी गोयल व सह-संस्थापक नवीन गोयल का आभार जताया कि उन्होंने इस संस्था के माध्यम से शहर में लोगों को काफी लाभ पहुंचाया है। जगह-जगह पर पॉलीक्लीनिक शुरू किए हैं, इससे हर क्षेत्र के लोग इनमें पहुंच रहे हैं।
Please follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
0 Comments