शिव नगर कॉलोनी में जल्द पूरा होगा पार्क का निर्माण-ब्रहम यादव
--निगम पार्षद ने किया विधिवत शुभारंभ
--लगभग 3000 वर्ग गज में होगा पार्क का निर्माण
--24 लाख रूपये की आएगी लागत
--बच्चों के साथ कॉलोनी के बुजुर्ग तथा महिलाएं भी उठा सकेंगी लाभ
गुरूग्राम। जल्द ही शिव नगर कॉलोनी में रहने वाले लोगों को पार्क की सुविधा मिलने जा रही है। वीरवार को नगर निगम वार्ड कमेटी के चेयरमैन व स्थानीय पार्षद ब्रहम यादव ने वार्ड 13 के अन्तर्गत शिव नगर कॉलोनी में पार्क के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर उतराखंड प्रकोष्ठ भाजपा के प्रदेश सहसंयोजक देवेंद्र सिंह नेगी, केशव दत्त शर्मा, शंकर सिंह मनराल, कुंदन रावत, सुनील यादव, मोहन मेहरा, राजेश यादव, उर्मिला यादव, वेद प्रकाश यादव, भगवती देवी, अनीता देवी, बिल्लो देवी, बबली देवी, भगवती रावत, कुसुम रानी, धर्मपाल जांगड़ा, भारती बिष्ट, राजकुमार जांगड़ा, प्रिंस राव, मनीष नम्बरदार, मुकेश यादव सहित काफी संख्या में कॉलोनीवासी उपस्थित रहे
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए निगम पार्षद ब्रहम यादव ने कहा कि वार्ड का समुचित विकास मेरी प्राथमिकता रही है। अपने कार्यकाल में मैंने वार्ड की समस्याओं को दूर करने तथा जनता को सरकार की समस्त सुविधाओं का मिले, इसके निरंतर प्रयास किए है। उन्होनें कहा कि शिव नगर कॉलोनी के लोग काफी समय से पार्क की मांग कर रहे थे। कॉलोनी में पार्क न होने से बच्चों को खेलने तथा बुजुर्ग तथा महिलाओं को टहलने व व्यायाम की व्यवस्था नहीं थी। लेकिन उनकी मांग के अनुरूप अब कॉलोनी में पार्क का निर्माण जल्द ही पूरा होगा। 24 लाख रूपए की लागत से लगभग 3000 वर्गगज क्षेत्र में बन रहे पार्क का सभी को लाभ मिलेगा।
Please follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
http://youtube.com/c/Ajeybharatnews
http://instagram.com/ajeybharatnews
लोकापर्ण कार्यक्रम में शिव नगर निवासी प्रधान केशव दत्त शर्मा ने पार्षद ब्रहम यादव का धन्यवाद करते हुए कहा की हमे अपने पार्षद पर गर्व है, जो हमेशा हमारी समस्याओं को हमारे बताने से पहले ही हल करने का निरंतर प्रयास करते रहते है। यही कारण है की आज पुरे गुरुग्राम के लोकप्रिय पार्षदों में इनका नाम शामिल है। उन्होनें कहा कि जन प्रतिनिधि ऐसा ही होना चाहिए जो बिना कहे ही लोगों की समस्याओं का निराकरण करा सके।
0 Comments