-ई-रिक्शा का इस्तेमाल करके पर्यावरण सुधार में सहयोग दें
-व्यावसायिक वाहनों के साथ घरेलू वाहन भी इलेक्ट्रिक ही खरीदें
-प्रदूषण को नियंत्रित करने में कारगर इलेक्ट्रिक रिक्शा
गुरुग्राम। प्रदूषण सिर्फ साल के अंत में नहीं होता। यानी दीवाली या सर्दी के मौसम में प्रदूषण अधिक नहीं होता बल्कि यह सालभर ही फैला रहता है। वाहनों से फैलने वाले प्रदूषण का विकल्प अब ई-वाहन आ गए हैं। हमें इनका इस्तेमाल करके पर्यावरण सुधार के लिए अपना सहयोग देना होगा। यह बात पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने ऑटो यूनियन के प्रतिनिधियों व आटो चालकों के बीच ई-रिक्शा मंगवाकर उसकी उपयोगिता पर मंथन करते हुंए कही।
नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। जो हम सभी के लिए चिंता की बात है। इसलिए प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हमें कारगर उपायों को अमल में लाने की जरूरत है। केंद्र और प्रदेश सरकार ने ई-वाहनों के रूप में पर्यावरण में सुधार का बेहतर विकल्प निकाला है। अब दुपहिया से लेकर चारपहिया वाहन तक इलेक्ट्रिक आ चुके हैं। आबादी वाले क्षेत्रों में जरूरी है कि ई-वाहन अधिक से अधिक हों। बिजली से चार्ज होकर चलने वाले इस इलेक्ट्रिक रिक्शा में पेट्रोलियम पदार्थों की आवश्यकता नहीं होती। ऐसे में महंगे पेट्रोल, डीजल आदि का बोझ भी जेब पर नहीं पड़ेगा। पैसे बचत के साथ पर्यावरण में फैल रहे प्रदूषण में भी सुधार होगा। सरकार भी चाहती है कि इन वाहनों को लोगों का अधिक समर्थन मिले।
श्री गोयल ने कहा कि बैटरी से चलने वाले रिक्शा देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के काम में तेजी ला सकता है। गुरुग्राम में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने मेट्रो स्टेशनों में ई-रिक्शा सेवा शुरु की है। इसका किराया भी न्यूनतम 5 रुपये और अधिकतम 20 रुपये तय किया गया है। स्कूल, कॉलेज और कार्यालय खुल जाने के कारण अब यात्री भी खूब मिल रहे हैं। ई-रिक्शा के लिए शहर में जगह-जगह पर चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जा रहे हैं, ताकि किसी तरह से परेशानी ना आए। र्ई-रिक्शा के माध्यम से सुरक्षित सफर किया जा सकता है।
Please follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
0 Comments