पटेल नगर में फिर से शुरू हुआ यूपीएचसी
-नवीन गोयल ने उपायुक्त, सीएमओ का जताया आभार
-डॉक्टर्स व आशा वर्कर्स को किया गया सम्मानित
गुरुग्राम। पटेल नगर में फिर से शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) शुरू हो गया है। इस उपलक्ष्य में रविवार को पटेल नगर की गली नंबर-12 (पीपल वाली गली) में डॉक्टर्स के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और सभी क्षेत्रवासियों को इस कार्य के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर नवीन गोयल ने कहा कि पटेल नगर एक घनी आबादी वाला इलाका है। इसलिए यहां पर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए यूपीएचसी का होना बहुत जरूरी था। यहां दोबारा यूपीएचसी खुलने पर हजारों लोगों को इलाज की सुविधा में लाभ होगा। श्री गोयल ने कहा कि इस पीएचसी में अच्छी सुविधाएं मिलेंगी। इस कार्य के लिए जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव और सिविल सर्जन डा. वीरेंद्र यादव का भी धन्यवाद किया है।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में गुरुग्राम में सरकारी स्तर पर लगातार सुविधाओं में बढ़ोतरी हो रही है। सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल का जहां विस्तार किया जा रहा है, वहीं पुराने नागरिक अस्पताल को भी 400 बेड का बनाकर गुरुग्रामवासियों को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। आधा से ज्यादा अस्पताल तोड़ा जा चुका है। यहां से जल्द ही एमआरआई और सीटी स्कैन विभाग शिफ्ट हो जाएगा। उसके बाद पूरी बिल्डिंग को तोड़कर निर्माण कार्य शुरू होगा। पटेल नगर आरडब्ल्यूए प्रधान दीपचंद और भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गगन गोयल के सहयोग व प्रयासों की भी नवीन गोयल ने सराहना की। लोगों ने मांग की कि एक गायनी की डॉक्टर भी यहां बैठे, ताकि महिलाओं को गायनी संबंधी परामर्श व उपचार मिल सके। इस पर नवीन गोयल ने जल्द ही सिविल सर्जन से मुलाकात करके पूरा करने की बात कही। इस अवसर पर बनवारी लाल शर्मा, अजय जैन, रमेश गुज्जर, रोहिल्ला, हाउसिंग बोर्ड के प्रधान कादयान, बाली पंडित, विजय वर्मा, सुरेंद्र शर्मा, संतोष ठाकुर, जितेश गोगिया, संजय राजपूत, राजेश, निर्मला नागेश, ज्योति, आशा गोयल, पंकज पाठक, डिंपल राठी, अमन हुड्डा, रामकुमार, राजेश डागर, प्रवीन शर्मा व सत्यनारायण कादयान उपस्थित रहे।
Please follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
0 Comments