राज्यमंत्री की बैठक में कार्य योजना बनाने के निर्देश
बागपत कलेक्ट्रेट सभागार में राज्यमंत्री की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के निर्देश दिये गये। वित्तीय वर्ष 2022 23 में लक्ष्य के सापेक्ष सभी अधिकारी को कार्य योजना बनाकर कार्य करने को भी कहा गया ।
बागपत के बड़ौत विधानसभा से विधायक रहे के० पी० मलिक को राज्य मंत्री बनाया गया है। केपी मलिक को राज्यमंत्री वन एवं पर्यावरण, जन्तु उद्यान, जलवायु परिवर्तन विभाग (उ0प्र0 सरकार) मिला है। सोमवार को उनकी अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्यमंत्री का सभी अधिकारियों व जिलाधिकारी द्वारा सम्मान किया गया है।
राज्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस विभाग कि जो भी योजनाएं शासन से आती है उसका अच्छे से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाएं समस्त विभागों से चलाई जाती हैं उनका पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ अवश्य मिले। उन्होंने कहा राशन वितरण समय से हो, संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्य योजना के अनुसार सभी कार्य को संपादित करें, जो अधिकारी जिस क्षेत्र के कार्य में लगा है उसे तत्परता के साथ करें। बैठक में उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में लक्ष्य के सापेक्ष सभी अधिकारी अपनी कार्य योजना बनाकर कार्य करें जो निर्माणाधीन कार्य हैं उन्हें गुणवत्ता के साथ समय अंतर्गत पूर्ण किया जाए कार्यदाई संस्था अलर्ट होकर कार्य करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम बागपत अनुभव सिंह, प्रभागीय वन अधिकारी हेमंत सेठ, कृषि उपनिदेशक प्रशांत कुमार ,परियोजना निदेशक विद्या नाथ शुक्ला, समस्त एसडीएम ,तहसीलदार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments