किसानो को हुए नुकसान की जल्द भरपाई करवाई जायेगी: रिशी राज राणा

किसानो को हुए नुकसान की जल्द भरपाई करवाई जायेगी: रिशी राज राणा



फर्रुखनगर, 15 अप्रैल: खंड के गाँव मुबारिकपुर में दो किसानो की लगभग दो एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई, किसान राजबीर व नरेंद्र सहरावत ने बताया कि उन्होंने लगभग दो एकड़ में गेहूँ की फसल लगा रखी थी उसकी कटाई करने के बाद फसल को खेत मे ही इकट्ठा किया हुआ था उसमें गुरुवार शाम लगभग 7:30 बजे बिजली के तार टूटने से आग लग गई जिससे उनकी फसल जलकर पूरी तरह से खाक हो गई, उन्होंने बताया कि लगभग दो साल पहले बिजली विभाग को लिखत में तार बदलने की एप्पलीकेशन दी थी लेकिन बिजली विभाग द्वारा अभी तक तारों को नहीं बदला गया 



अगर समय रहते तारों को बदल दिया जाता तो आज उनकी फसल को नुकसान नहीं होता, किसानों ने रात को जननायक जनता पार्टी गुरूग्राम के जिला अध्यक्ष रिशी राज राणा को सूचना दी जिला अध्यक्ष ने फर्रुखनगर बिजली विभाग के एस डी ओ जोगिंदर कौशिक, फर्रुखनगर एस एच ओ सुनील बैनीवाल व फायर बिग्रेड को फ़ोन कर तुरंत मोके पर जाने के लिए कहा, फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने वहाँ पहुँच कर आग को काबू में किया, आज जिला अध्यक्ष ने मौके पर बिजली विभाग के जेई, फोरमैन व लाइनमेन के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया व बिजली विभाग के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त तारों को तुरंत बदलने के लिए कहा व फसल के नुकसान की रिपोर्ट जल्द से जल्द बनाने के लिए कहा ताकि किसानों को  हुए नुकसान की भरपाई जल्द हो सकें। 

जिला अध्यक्ष रिशी राज राणा ने बताया कि जल्द ही उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी से मुलाकात कर फर्रुखनगर में फायर स्टेशन के लिए प्रार्थना पत्र दिया जायेगा ताकि फर्रुखनगर क्षेत्र में फायर बिग्रेड की गाड़ी उपलब्ध हो सके,  इस अवसर पर पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला सयोंजक रामनिवास फौजी, जिला कार्यालय सचिव दीपक यादव, कर्मवीर सहित काफी संख्या में किसान व बिजली निगम में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Please follow us also

Email-ajeybharat9@gmail.com

Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH

http://facebook.com/Ajeybharatkhabar

http://youtube.com/c/Ajeybharatnews

http://instagram.com/ajeybharatnews

Post a Comment

0 Comments