अतिक्रमण मुक्त सदर बाजार अभियान के तहत कार्रवाई

 अतिक्रमण मुक्त सदर बाजार अभियान के तहत कार्रवाई

- निगम टीमों ने सदर बाजार से हटाया अतिक्रमण

गुरूग्राम, 25 अप्रैल। अतिक्रमण मुक्त सदर बाजार अभियान के तहत नगर निगम गुरूग्राम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। निगम टीमों ने दुकानों के बाहर लगाए गए सामान, रेहड़ी-पटरी सहित अन्य प्रकार के अतिक्रमण को हटाया।



उल्लेखनीय है कि गुरूग्राम का सदर बाजार बहुत ही प्राचीन एवं व्यस्तम बाजार है। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी मामलों के मंत्रालय की पहल स्ट्रीट फॉर पीपल चैलेंज के तहत नगर निगम गुरूग्राम द्वारा सदर बाजार का चुनाव किया गया था तथा बाजार को पैडेस्ट्रियन फ्रैंडली बनाने के लिए इसका ट्रायल भी किया गया था। ट्रायल के दौरान बाजार में अतिक्रमण को हटाकर व्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था करने तथा लोगों के बैठने के लिए बैंचों की व्यवस्था आदि कार्य किए गए थे। चैंलेंज के तहत बाजार को अतिक्रमण मुक्त, स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की दिशा में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। 

नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त संजीव सिंगला के अनुसार बाजार में दुकानदार, दुकानों में काम करने वाले कर्मचारी तथा ग्राहकों की भीड़ काफी होती है। इन सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाजार का अतिक्रमण मुक्त रहना बहुत ही आवश्यक है। अगर बाजार में आगजनी या अन्य कोई अप्रिय घटना घटित हो जाए, तो अतिक्रमण के कारण राहत एवं बचाव दल को घटना स्थल पर पहुंचने में देरी हो सकती है, जिससे जानमाल का नुकसान होने की संभावना बनी रहती है। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा बाजार के दुकानदारों से पिछले काफी समय से अतिक्रमण नहीं करने का आह्वान किया जा रहा है। अतिक्रमण के कारण बाजार के दुकानदारों को भी नुकसान होता है क्योंकि आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति भीड़भाड़ वाले अतिक्रमण युक्त बाजारों में जाने से परहेज करता है, जिससे दुकानदारों के व्यवसाय को नुकसान होता है। अगर सदर बाजार अतिक्रमण मुक्त, स्वच्छ एवं सुंदर रहेगा, तो यहां पर ग्राहकों की आवाजाही भी और अधिक बढ़ेगी।

Please follow us also

Email-ajeybharat9@gmail.com

Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH

http://facebook.com/Ajeybharatkhabar

http://youtube.com/c/Ajeybharatnews

http://instagram.com/ajeybharatnews

Post a Comment

0 Comments