अनोखे अंदाज ओर स्वच्छ्ता के संदेश के साथ मनाया गया जन्मदिवस।
गुरूग्राम। अजेयभारत ब्यूरो। वैसे तो हर कोई अपने बच्चे का जन्मदिवस बड़े ही हर्ष ओर उल्लास के साथ मनाता है। कोई अपने बच्चे के जन्मदिवस पर पेड़ लगते हैं। कोई खाना वितरित करते है। कुछ माता-पिता कपड़े दान करते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे है 8 वर्षीय केशव वैष्णव के बारे में। गुरुग्राम के रहने वाले केशव वैष्णव ने अपने जन्मदिवस पर रिटर्न गिफ्ट के रूप में अलग ही उपहार दिए। एक तरफ तो सभी को स्वच्छता का संदेश दिया और साथ ही बड़ो को एक सीख भी दी। केशव वैष्णव ने रिटर्न गिफ्ट में रूप में सभी को मास्क, सेनिटाइजर ओर बच्चो को टूथब्रश वितरित किये।
इस नेक ओर अनोखे कार्य के लिए केशव वैष्णव के माता पिता रेखा वैष्णव और अजय वैष्णव की इस पहल का सभी ने स्वागत किया। रेखा वैष्णव ने कहा की हम सभी अपने लिए सब करते हैं पर अपने बच्चो के जन्मदिवस के दिन इस तरह की पहल को नही करते। हमने ये शुरुआत की है यह बहुत ही अच्छा लगता है कि स्वच्छता के साथ-साथ एक अनोखा संदेश भी दिया। अधिकतर बच्चे टूथब्रश लगातार इस्तेमाल करते हैं। जबकि नियम अनुसार हर 3 महीने में सभी को अपना टूथब्रश बदलना चाहिए। इस कारण हमने यह पहल की है ओर सभी को इसका महत्व भी बताया। रिटर्न गिफ्ट पाकर सभी बच्चे उत्साहित नजर आए और सभी ने हमे धन्यवाद भी दिया।
Please follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
0 Comments