गुरुग्राम पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का नवीन गोयल ने किया स्वागत
-कहा, देश के सड़क यातायात में सुधार का श्रेय नितिन गडकरी को
गुरुग्राम। गुरुग्राम में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने मुलाकात की। नवीन गोयल ने गुरुग्राम समेत पूरे हरियाणा में हाइवे का जाल बिछाने, विशेषकर गुरुग्राम में मेट्रिनो पॉड टैक्सी के संचालन की योजना बनाने पर केंद्रीय मंत्री का धन्यवाद किया।
नवीन गोयल ने कहा कि देश में सड़कों विशेषकर हाईवे के विस्तार का पूरा श्रेय मंत्री नितिन गडकरी को जाता है। गत दिनों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में कई प्रोजेक्ट की शुरुआत की। इनके पूरा होने के बाद क्षेत्र में यातायात काफी सुगम हो जाएगा। नवीन गोयल ने पचगांव चौक पर, राठीवास चौक व सालावास चौक पर अंडरपास की घोषणा की है। यह भी उनका सराहनीय कार्य है। गुरुग्राम क्षेत्र को 90 हजार करोड़ का मुंबई एक्सप्रेस-वे, 8 हजार करोड़ का द्वारका एक्सप्रेस-वे, रेवाड़ी बाईपास, गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी नेशनल हाईवे, पटौदी बाईपास, गुरुग्राम राजीव चौक से सोहना एलिवेटेड जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं मिली है, जिससे आने वाले दिनों में लोगों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि हाल ही में हरियाणा के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल भी मंत्री नितिन गडकरी से मिला था। इस दौरान गुरुग्राम के मानेसर से दिल्ली तक मेट्रिनो पॉड टैक्सी चलाने पर जो निर्णय हुआ, वह ऐतिहासिक है। इस पॉड टैक्सी के संचालन के बाद गुरुग्राम की अहमियत दुनिया में और भी बढ़ जाएगी। क्योंकि किसी भी शहर, क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं से पता चलता है कि वह क्षेत्र कितना विकसित है। नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह लगातार अपने लोकसभा क्षेत्र में सुविधाओं को लेकर समय-समय पर मंत्री नितिन गडकरी से मिलते रहते हैं। श्री गडकरी खुद भी हरियाणा को विकास के मामले में अग्रणी राज्य मानते हैं। इसलिए उन्होंने हरियाणा में अनेक बड़े प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी कर दिया है और काफी प्रोजेक्ट पर काम भी हो रहा है। मंत्री नितिन गडकरी समय-समय पर हरियाणा सरकार के साथ, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के साथ इन प्रोजेक्ट्स की साइट पर दौरा करते हैं। उनका मंत्रालय हरियाणा में करीब 5 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की तैयारियों में लगा है। गुरुग्राम से निकलने वाले दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे पर यातायात के दबाव को लेकर भी मंत्री नितिन गडकरी से इसमें सुधार करने का आश्वासन दिया है। पर्यावरण में सुधार के लिए भी केंद्रीय मंत्री लगातार प्रयासरत रहते हैं। इसलिए वे अब ई-गाडिय़ों के अधिक से अधिक इस्तेमाल पर जोर दे रहे हैं।
Please follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
0 Comments