क्रिकेट ग्राउंड का हुआ शिलान्यास।
प्रवीन गुलाटी। गुरुग्राम के बलियवास में योर जैज़ क्रिकेट ग्राउंड का शिलान्यास किया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली एन.सी.आर. के लगभग सभी ग्राउंड के कप्तान भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन स्ट्रैट ड्राइव मैनेजमेंट टीम से बिंदु गुप्ता, संत कुमार, सुनील कुमार, कोमल तरुण आदि के द्वारा किया गया। सभी टीम कप्तान ने इस सराहनीय कार्य के लिए मैनजमेंट टीम का बहुत बहुत धन्यवाद दिया। स्ट्रेट ड्राइव का एक उद्देश्य है जो गरीब ओर जरूरतमंद, होनहार ओर प्रतिभाशाली बच्चो के लिए क्रिकेट का सामान जो बच्चे खरीद नही सकते उनको निशुल्क क्रिकेट किट उपलब्ध कराते हैं।
जो बच्चे क्रिकेट ग्राउंड का किराया नही दे सकते उनके लिए सोमवार से शुक्रवार निशुल्क खिलाते हैं। क्रिकेट ग्राउंड की ओपनिंग में सभी लोग उपस्थित रहे। इसमे एक क्रिकेट मैच भी खेला गया। इस ग्राउंड के मालिक संत कुमार के कहने पर इतने सारे कप्तान मैच खेलने आए। सभी ने फ्रेंडली मैच भी खेला। सभी खिलाड़ियों ने मैदान के अर्रेंजमेंट के व्यवस्था की तारीफ की।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ चौधरी ब्रह्म सिंह तंवर के शुभ हाथो से किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बिंदु गुप्ता, तेजपाल तंवर, महेश, दीपमाला आदि उपस्थित रहे। साथ ही सपोर्टिंग पार्टनर के रूप में रमन (हिमांशु प्रिंटर) रॉयल राजपूत (स्पोर्ट एंड अकादमी) राहुल ( स्पोर्ट्स जर्सी वाला) सज्जन, अभीसाज, जय भारत स्पोर्ट्स मंयक, नंदलाल उपस्थित रहे। सभी ने कहा कि इस प्रकार के कार्य करते रहने चाहिए। सभी ने इस नेक ओर अच्छे प्रयास की सराहना की।
Please follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
0 Comments