अहीर रेजिमेंट की मांग को मिला जांगिड़ ब्राह्मण समाज का समर्थन

 अहीर रेजिमेंट की मांग को मिला जांगिड़ ब्राह्मण समाज का समर्थन


--शेर सिंह जांगिड़ के नेतृत्व में खेड़कीदौला पहुंची अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण सभा

--यादव समाज के बलिदान का सम्मान करें सरकार

--अहीर रेजिमेंट के गठन के लिए रक्षा मंत्री को भेजा पत्र

मानेसर। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण समाज के दर्जनभर पदाधिकारी वीरवार को गुरुग्राम के खेड़कीदौला पहुंचें तथा संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा को अहीर रेजिमेंट के मुद्दे पर लिखित समर्थन पत्र सौंपा। इस मौके पर जांगिड़ ब्राह्मण समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह जांगिड़ ने कहा कि अहीर रणबांकुरों की कौम रही है। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायक राव तुलाराम से लेकर वर्तमान परिदृश्य में भी भी अहीर कौम का देश के लिए शहादत का गौरवशाली इतिहास रहा है। जब भी देश पर संकट के बादल मंडराते है तो देश की रक्षा में अहीर कौम का बहुत बड़ा योगदान होता है। 

शेर सिंह जांगिड़ ने कहा कि अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण सभा ने अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के तत्वाधान में चल रहे आंदोलन को लेकर सभा की कार्यकारिणी बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर आंदोलन को पूर्ण सहयोग और समर्थन देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि अहीर रेजिमेंट के मुद्दे पर समस्त जांगिड़ ब्राह्मण समाज तन मन धन से यादव समाज के साथ है।  शेर सिंह जांगिड़ ने कहा कि अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण सभा की सरकार से मांग है कि यादव बलिदानियों के सम्मान में भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन करें। इसके लिए सभा की तरफ से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र भेजा गया है। 

इस अवसर पर संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के सदस्यों ने अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण सभा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अहीर रेजिमेंट के आंदोलन को सामाजिक समरसता के तहत सर्व समाज का समर्थन और सहयोग मिल रहा है। आज 36 बिरादरी व सर्व समाज भारतीय सेना में यादव समाज की मांग का समर्थन कर रहा है, इसके बावजूद सरकार इस मामले में चुप्पी साधे बैठी है। 

वीरवार को धरना स्थल पर अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण सभा उपाध्यक्ष शिव नारायण, कार्यकारी अध्यक्ष सत्यनारायण जांगिड़, लक्ष्मी नारायण, जिला अध्यक्ष जितेंद्र जांगिड़, रमेश यादव पूर्व सरपंच कासन आदि सहित सर्वसमाज की सरदारी उपस्थित रही। 

Please follow us also

Email-ajeybharat9@gmail.com

Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH

http://facebook.com/Ajeybharatkhabar

http://youtube.com/c/Ajeybharatnews

http://instagram.com/ajeybharatnews


Post a Comment

0 Comments