नवीन गोयल के प्रयासों से राजेंद्रा पार्क तक शुरू हुई सिटी बस सेवा

 नवीन गोयल के प्रयासों से राजेंद्रा पार्क तक शुरू हुई सिटी बस सेवा

-राजेंद्रा पार्क से हुडा सिटी सेंटर के बीच शुरू हुई है यह सेवा

-बस के चलने से अब दैनिक यात्रियों को होगा सबसे अधिक लाभ



गुरुग्राम। रेलवे स्टेशन पार बसे राजेंद्रा पार्क क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात मिली है। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल के प्रयासों से गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) द्वारा यहां पर सिटी बस सेवा की शुरुआत की गई है। उन्होंने नारियल फोड़कर इस बस सेवा के संचालन की शुरुआत की। इससे क्षेत्र के दैनिक यात्रियों को सबसे अधिक लाभ व सुविधा होगी। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने नवीन गोयल का स्वागत व धन्यवाद किया।  

इस अवसर पर पार्षद योगेन्द्र सारवान, समाजसेवी प्रशांत भारद्वाज, डॉ. भरत सिंह, अमन हुड्डा, कैप्टन धीर सिंह, उमाकांत शर्मा, रजनीश राठी, मंजू राठी, सरोज अरोड़ा, सतबीर यादव, नरेंद्र गौड़ व राजेंद्र पार्क के अनेक लोग उपस्थित रहे। बस सेवा की शुरुआत करने पहुंचे नवीन गोयल ने कहा कि जनहित में जो भी काम जरूरी होता है, उसे सिरे चढ़ाने के लिए वे भरसक प्रयास करते हंै और भविष्य में भी करते रहेंगे। क्षेत्र के लोगों को यहां परिवहन सुविधा का अभाव था। रोजाना हजारों लोग राजेंद्रा पार्क क्षेत्र से गुरुग्राम समेत दिल्ली तक जाते हैं। कोई बस अड्डे से बस लेता है तो कोई मेट्रो में जाता है। राजेंद्रा पार्क से हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन तक का सफर लोगों के लिए बहुत मुश्किल हो जाता है। उन्हें अब से पहले ऑटो से यात्रा करनी पड़ती थी। जो कि महंगी और समय अधिक लगता था। स्कूल-कालेज जाने वाले विद्यार्थियों को और अधिक परेशानी होती थी। अब सिटी बसों का यहां रूट तय हो गया है। बसों का संचालन शुरू हो चुका है। इसलिए सभी के लिए यहां से यात्रा मंगलमय होगी। उन्होंने कहा कि उनका सदा यही प्रयास रहता है कि जनता द्वारा उनके संज्ञान में लाए गए सामूहिक कार्यों को तत्परता से सरकार तक, उच्चाधिकारियों तक पहुंचाकर उनको पूरा कराया जाए।

Post a Comment

0 Comments