आइये मिलते हैं फरीदाबाद के बुक मैन बने प्रवीन गुलाटी से

 फरीदाबाद के बुक मैन बने प्रवीन गुलाटी।



जैसा कि नाम से पता चल रहा है बुक मैन। इसका अर्थ हुआ बुक्स से सभी की हेल्प करना। प्रवीन गुलाटी एक समाज सेवी हैं। अनेक प्रकार की सेवाएं प्रदान करते हैं। कभी राशन की, कभी दवाइयों की, कभी रक्तदान की। हर सेवा में बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं। स्वयं भी सेवा करते हैं और सभी के साथ मिलकर भी सेवा करते हैं। 

सभी के सहयोग से मिलजुल कर सेवा कराते हैं। इस समय प्रवीन गुलाटी के द्वार एक अलग ही मुहिम को लेकर सेवा की जा रही हैं और इस सेवा में सभी लोगो का भरपूर सहयोग भी मिल रहा है। इनके द्वारा अभी तक कई बच्चो को निःशुल्क बुक्स उपलब्ध कराई जा रही हैं। इनके साथ इस नेक कार्य मे कई संस्थाए ओर आम लोगो ने भी साथ दिया। प्रवीन गुलाटी के द्वारा अभी तक 50 बच्चो को एक से दसवीं कक्षा तक की बुक्स निःशुल्क उपलब्ध की है। इस नेक कार्य मे दिनेश शर्मा, अंजू, पीयूष मौर्य, अवनीश पाठक, चारु,अंजिला, अजय गुप्ता, लवनिता,भावना शर्मा, मीनाक्षी, विपिन गर्ग, कमल शर्मा, आशु वर्मा, आरती खुराना, मीनू गोयल, अवि शर्मा, ओबरॉय सर्, रिपु सिंह आदि अनेक लोगों ने साथ दिया। प्रवीन गुलाटी का कहना है कि कोई भी बच्चा बुक्स के अभाव में ना पढ़ सके ऐसा नही होना चाहिये तब मन में आया कि सभी से पुरानी किताबे एकत्रित की जाए और जो बच्चे बुक्स नही ले पाते उनको दी जाए। इसी प्रकार इन्होंने फरीदाबाद में संचालित एक बुक्स डोनेट करने का ग्रुप बुक्स बार्टर जॉइन किया और उसी के माध्यम से इस सेवा में लग गए। 



इस ग्रुप का संचालन सेव अरावली की मीनाक्षी करती हैं। पुरानी बुक्स लाने के लिए कभी नोएडा तो कभी दिल्ली गए फिर बुक्स लेकर आते गए और बच्चो में वितरित करते गए। अभी तक इनके द्वारा दिल्ली, नोएडा ओर आस पास के एरिया जैसे बल्लबगढ़, सूरजकुंड, प्रहलाद पुर, ग्रेटर फरीदाबाद आदि जगहों से बुक्स की हेल्प मिली है स्वयं प्रवीन गुलाटी द्वारा एक हिंदी पोस्ट बनाई जाती हैं जिसमें लिखा जाता है कि पुरानी किताबे रददी में ना दे बल्कि जरूरत मंद बच्चो में वितरित कर दे। यदि कोई बुक्स देने नही जा पाता तो प्रवीन गुलाटी स्वयं जो बुक्स देना चाहते है उनके घर जाकर बुक्स लाते हैं और वितरीत करते है। प्रवीन गुलाटी का कहना है सेवा से बढ़ कर कोई धर्म नही। सेवा परमो धर्म। यदि कोई इनसे संपर्क करना चाहे तो इनकी मेल आईडी pganesh1316@gmail.com पर अपना सारा विवरण नाम पता ओर फ़ोन नं ओर कोनसी कक्षा की बुक्स हैं वह सारी जानकारी दे सकते हैं उसके बाद वेरिफाई करके ही बुक्स लेते है। इस नेक कार्य की गूंज हरिद्वार, रूद्रपुर, गुरुग्राम आदि अन्य जगहों पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस कार्य को करते देख कई लोगो के द्वारा प्रवीन गुलाटी को बुक मैन के नाम से पुकारा जा रहा है।

Please follow us also

Email-ajeybharat9@gmail.com

Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH

http://facebook.com/Ajeybharatkhabar

http://youtube.com/c/Ajeybharatnews

http://instagram.com/ajeybharatnews

Post a Comment

0 Comments