रामराज शर्मा को भाजपा प्रदेश सह-प्रवक्ता बनने पर दी बधाई
-रामराज शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ समेत संगठन का किया धन्यवाद
गुरुग्राम। भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश सह-प्रवक्ता बनाए गए रामराज शर्मा को गुरुग्राम के नेताओं ने बधाई दी। साथ ही रामराज शर्मा ने अपनी इस नियुक्ति पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ समेत पूरे संगठन का धन्यवाद किया है।
रामराज शर्मा को बधाई देते हुए पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने कहा कि वे अपने इस पद पर अपने राजनीतिक अनुभव के चलते बेहतर काम करेंगे। संगठन को यही उम्मीद है।
प्रदेश सह-प्रवक्ता बनने के बाद अब उन पर पहले से बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। कर्मचारी प्रकोष्ठ भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बाली पंडित, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गगन गोयल, पर्यावरण संरक्षण विभाग गुरुग्राम जिला प्रमुख प्रवीण अग्रवाल, ईशू वाल्मीकि, संतोष ठाकुमर, सुधीर कलसन, सेक्टर-59 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष हरीश यादव, पंडित शेरा सिलोखरा, धर्मेंद्र शर्मा, सोनू, पंकज, जितेश गोगिया आदि ने भी रामराज शर्मा को बधाई दी है। श्री शर्मा ने विश्वास दिलाया कि वे पार्टी हित में हर स्तर पर मजबूती के साथ काम करेंगे। पार्टी ने उन्हें यह पद देकर जो मान-सम्मान दिया है, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कर्मठ, निष्ठावान कार्यकर्ताओं का सदा विशेष सम्मान होता है।
Please follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
0 Comments