आज एम॰सी॰जी॰ के अधिकारियों ने सेक्टर 3 , 5 व 6 के निवासियों के पीने के पानी मैं गन्दी व बदबूदार की शिकायत पर आकर ली सुध।
आज एम॰सी॰जी॰ के अधिकारियों ने सेक्टर 3 , 5 व 6 के निवासियों के पीने के पानी मैं गन्दी व बदबूदार की शिकायत पर आकर ली सुध। दिनेश वशिष्ठ प्रेज़िडेंट आर॰डबल्यू॰ए॰ सेक्टर 3,5 व 6 ने बताया कि हमारे तिनो सेक्टरों मैं कई दिनो से पीने के पानी का प्रेशर नही मिल रहा था और अब कुछ दिनो से पीने के पानी मैं जैसे मरे हुए जानवर की बदबू आ रही है। आज मोके पर अपनी टीम के साथ नरेश जे॰ई॰ एम॰सी॰जी॰ अपनी टीम के साथ पहुँचे और उन्होंने टैंक से पानी निकलवाकर खुद पी कर चेक किया पानी के अन्दर सीवर की बदबू आ रही थी।
और फिर ये जानकारी हमने जी॰एम॰डी॰ए॰ के एक्स॰ई॰एन॰ वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट अभिनव वर्मा को दी उन्होंने हमें कहा की आप जो आपके टैंक मैं पीछे जी॰एम॰डी॰ए॰ की तरफ से वॉटर सप्लाई आ रही है उस पानी का सैम्पल लें और आपके वॉटर टैंक का सैम्पल लें हमें दोनों पानी के सैंपल लिए और जी॰एम॰डी॰ए॰ के अधिकारीयों को दिए। और वर्मा जी ने कहा की हम अपनी ट्रीटमेंट प्लांट की लेब मैं दोनों पानी चेक करवाएँगें और स्वास्थ्य विभाग की लेब मैं भी हम दोनों पानी को चेक करवाएँगें तभी हम कुछ बता सकते हैं की पानी की सप्लाई कहाँ से खराब है।
पानी के अन्दर ऐसी बदबू है जेसे सीवर का पानी मिक्स हो रहा हो विभाग के अधिकारी इस विषय पर भी काम कर रहें हैं कही सीवर की लाइन का पानी तो मिक्स नही हो रहा है?
दूसरा सवाल ये भी है अभी पानी का सेम्पल लिया है और उसकी रिपोर्ट आने में समय लग जायेगा, तब तक यदि लोग इस पानी को पीकर बीमारियों से घिर गए तो कौन जिम्मेदार ठहराया जाएगा?
Please follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
0 Comments