गुरुग्राम।अजय वैष्णव। आज फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री द्वारा वरिष्ठ उप प्रधान श्री रमन दीप सिंह के उधोगिक प्रतिष्ठान बुटीक इंटरनेशन, प्लॉट नo. 553 सेक्टर 37, गुरुग्राम में श्रमिकों के लिए एक मेगा बूस्टर वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन मेदांता हॉस्पिटल के साथ मिलकर किया गया ।
जिसमे लगभग 340 श्रमिकों को वैक्सीन लगाई गई, वैक्सिनेशन कैम्प का शुभारंभ एफआईआई के प्रान्त महासचिव दीपक मैनी के करकमलों द्वारा किया गया, श्री दीपक मैनी ने अपने वक्तव्य में कहा की इस तरह के कैंप्स के आयोजन हर संस्था को आगे बढ़ कर करना चाहिए तभी इस महामारी से निजात पाई जा सकती है ।
उन्होंने कहा की एफआईआई वैक्सिनेशन कैंप्स के अलावा भी उद्योगिक इकाइयों और श्रमिकों के लिए जितने लगन और से कार्य कर रही है इसके लिए एफआईआई की पूरी टीम बधाई की पात्र है और कहा की कॉविड के केस काफी रफ्तार से बढ़ रहे हैं, श्रमिकों और प्रतिष्ठान में कार्य करने वाले कर्मचारियों के स्वास्थ्य व उनकी इम्यूनिटी का विशेष ध्यान रखने की अवश्यकता है, उन्होंने कहा की औद्योगिक पैरिसर में सभी लोग प्रॉपर मास्क लगा कर रखें परिसर में बाहर से आने वाले सभी विजिटर्स का टेंपरेचर भी अवश्य चेक करें । जिन लोगों को अभी तक वैक्सीन नहीं लगी है उन्हे कौशिश करके वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए
आज के कैंप में फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री गुरुग्राम के प्रधान पी. के. गुप्ता, उप प्रधान रवीन जैन, महासचिव डॉ. एस. पी. अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डी. पी. गौड़, सह सचिव सौरभ जुनेजा, कार्यकारणी सदस्य अमन गुप्ता, लेबर लॉ एडवाइजर आर. एल. शर्मा, उद्योगपति संजय कालड़ा, नवनीत गोयल, सतपाल सैनी एवं भारत कुमार आदि ने कैम्प में अपना कीमती समय देकर इस यज्ञ में अपनी आहूत देने का कार्य किया ।
Please follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
0 Comments