श्रमिकों के श्रम के प्रति आभार जताता ब्लू बैल्स पब्लिक स्कूल सैक्टर-10

     


   ‘‘हाथों की ये लकीरें तू बदल दे धीरे-धीरे, मेहनत से ही हैं निकले धरती से चमकते हीरे’’

गुरुग्राम।अजेयभारत ब्यूरो। हर बाधाओं को पार करने की उम्मीद लिए मज़दूर अडिग खड़े रहते हैं तभी दुनिया आगे बढ़ पाती है। अगर मज़दूर ना हों तो हम बड़े मज़बूर बन जाते हैं क्योंकि यही हैं जो योजनाओं को मूर्त रूप प्रदान करते हैं। ब्लू बैल्स पब्लिक स्कूल अपने हर श्रमिक को आदर और सम्मान देता है। आज उनके प्रति कृतज्ञता को ज्ञापित करने के लिए छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ प्रबंध समिति ने श्रमिक दिवस मनाया। 



नुक्कड़ नाटक, कविता गायन, अभिभाषण और नृत्य से छात्रों ने सबका मन मोह लिया। चतुर्थ श्रेणी के पुरूष और महिला कर्मचारियों के लिए म्यूजिकल चेयर, रस्साकशी, फुटबॉल मैच, रिले रेस, थ्री लेग्ड रेस आदि तरह-तरह की प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। प्रतियोगिताओं में सभी ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। ब्लू बैल्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स के वाइस चेयर मैन श्रीमान आशीष गुलाटी जी ने जीते हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।  



उन्होंने छात्रों के कार्य की सराहना की और उनका उत्साह बढ़ाया व श्रमिकों के प्रति अपने अंदर निहित संवेदना को प्रकट किया। उन्होने श्रम के महत्व को बताते हुए समाज में श्रमिकों के योगदान की चर्चा की तथा उन्हें अपने परिवार के सदस्य की तरह बताया। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्या (कार्यवाहक) सुश्री अर्पिता आचार्या के संदेश के साथ हुआ कि हम सभी को मजदूर वर्ग की कड़ी मेहनत और समर्पण का सम्मान करना और उसकी सराहना करना चाहिए।

 

Please follow us also

Email-ajeybharat9@gmail.com

Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH

http://facebook.com/Ajeybharatkhabar

http://youtube.com/c/Ajeybharatnews

http://instagram.com/ajeybharatnews

Post a Comment

0 Comments