डीआरओ विजय यादव को संयुक्त आयुक्त-2 की भी संभालेंगे जिम्मेदारी
- निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने जारी किए आदेश
- 3 कार्यकारी अभियंताओं को भी सौंपी गई अतिरिक्त जिम्मेदारियां
गुरूग्राम, 16 मई। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा द्वारा सोमवार को जारी आदेशों के तहत नगर निगम गुरूग्राम के डीआरओ विजय कुमार यादव को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा, जोन-2 क्षेत्र के संयुक्त आयुक्त की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब वे राजस्व शाखा के साथ-साथ जोन-2 क्षेत्र में संयुक्त आयुक्त के तौर पर भी अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
निगमायुक्त द्वारा सोमवार को इस बारे में आदेश जारी कर दिए गए हैं। एक अन्य आदेश जारी करते हुए निगमायुक्त ने 3 कार्यकारी अभियंताओं को भी अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इसके तहत कार्यकारी अभिंयता (मुख्यालय) मंदीप सिंह अपनी मौजूदा जिम्मेदारी के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन तथा सीएंडडी वेस्ट संबंधी कामकाज भी संभालेंगे। इसके अलावा, कार्यकारी अभियंता मनोज कुमार को जोन-2 क्षेत्र के वार्ड नंबर-3, 4, 5, 6, 18 व 19 सहित जोन-2 के नए शामिल क्षेत्रों तथा जोन-3 व जोन-4 क्षेत्र में विज्ञापन एवं इलैक्टिकल तथा जोन-1 के वार्ड-14 की जिम्मेदारी दी गई है। निगमायुक्त द्वारा जारी आदेशों में कार्यकारी अभियंता तुषार यादव डिवीजन-4 के वार्ड-25, 27 एवं नए शामिल एरिया के साथ-साथ जोन-4 के वार्ड- 26 व 29 की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।
Please follow us
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
0 Comments