प्रदुषण फैला रही फैक्टरी पर छापा, 20 कुंतल सामान बरामद
चांदीनगर पुलिस ने प्रदुषण करने वाली फैक्टी पर छापा मारकर 20 कुन्तल एलुमिनियम का सामान पकड़ा है। रात्री में यहां रबर जलाकर प्रदुषण किया जा रहा था। ग्रामीणों की शिकायत पर यह कारवाई की गयी है।
चांदीनगर थाना प्रभारी नितिन पाण्डे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिल रही थी कि पांची गांव के पास कोई रात्री में रबर जलाता है। जिसकी दुर्गंध गांव व आस पास क्षेत्र के लोगों को परेशान किये हुए है। पुलिस ने सूचना के आधार पर छानबीन की और पांची के जंगल मंे एक फैक्ट्री को पकड़ा है जो प्रदुषण फैला रही थी। पुलिस के अनुसार फैक्ट्री चलाने वालों के पास से कोई अनुमति पत्र नहीं मिला है। जिसके बाद पुलिस ने फैक्ट्री से 20 कुंतल कन्डेक्शन एलुमिनियम तार जला व अधजला बरामद किया है। यह सामान एक बोलेरो पिकअप गाड़ी से भरकर ले जानी की तैयारी की जा रही थी। पुलिस ने एक आरोपी को भी मौके से गिरफतार किया है। आसमोहम्मद पुत्र मुस्तकीम निवासी लोनी जिसके साथ पुछताछ की जा रही है। प्रदुषण विभाग को सूचना दे दी गयी है। प्रदुषण विभाग मामले की जांच कर आगे की कारवाई करेगा।
0 Comments