सुमित मार्शल आर्ट एकेडमी के खिलाड़ियों ने गुरुग्राम में 5 किलोमीटर ( मैराथन रेस ) में भाग लिया
गुरुग्राम - दिनांक 8 मई के उपलक्ष में गुरुग्राम के प्रसिद्ध लेजर वैली पार्क में विशाल मैराथन रेस आयोजित हुई । यह प्रतियोगिता संघर्ष विद शॉल द्वारा आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में लगभग 1200 खिलाड़ियों ने 5 किलोमीटर होने वाली मैराथन में भाग लिया इस विशाल प्रतियोगिता में हरियाणा के प्रसिद्ध सिंगर एमडी देसी कलाकार, हरियाणा के प्रसिद्ध समाजसेवी हर्ष छिकारा, गुरुग्राम के प्रसिद्ध समाजसेवी फौजी हंसलापुरिया , भारत देश के ओलंपिक खिलाड़ी विजेंद्र सिंह ,योगेश्वर दत्त , बजरंग पुनिया, रवि भैया , सुमित अंतिल, वूमेन बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप शिवानी गुप्ता, गुरुग्राम के प्रसिद्ध समाजसेवी नवीन गोयल व कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया ।
सुमित मार्शल आर्ट एकेडमी की खिलाड़ी ,हिमांशी गुलिया ,आदित्य गुलिया साहिल सिंह राजपूत ,अली अमन ,मुस्कान नितिन ,अरनव ,वंश ,त्रिशा ,केशव शर्मा ,खुशी कुंडू ,ओजस नारायण ,अभीर बडोनी , केशव शर्मा भाग लिया और प्रमाण पत्र हासिल किए
सुमित मार्शल आर्ट एकेडमी के सलाहकार आदरणीय श्री सुरेंद्र गुलिया (एडवोकेट ) योग प्रभारी श्रीमती कोमल देवी जी, टीम के प्रभारी साहिल सिंह राजपूत जी, विद्या गुरुकुलम के संस्थापक श्री नरेंद्र गुरुजी, टीम के प्रेरणा स्त्रोत मार्गधदर्शक आदरणीय माननीय राधेश्याम पांडे जी भारतीय वायु सेना के पूर्व अधिकारी , टीम के मुख्य समर्थक श्री बीएस दलाल जी दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी के पूर्व अधिकारी, टीम के संरक्षक श्री ओम प्रकाश जी , टीम के मीडिया प्रभारी श्री अमित कुमार जी, टीम के समस्त पदाधिकारी व गणमान्य सदस्यों ने टीम को शुभकामनाएं दी । इस मौके पर मौजूद सुमित मार्शल आर्ट एकेडमी के संस्थापक सुमित गुरुग्राम ने बताया खेलकूद मैराथन जैसी विशाल प्रतियोगिताएं लोगों में शारीरिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता कहलाती है खेलों के प्रति उत्साह पैदा करती है हम सबको अपनी सेहत पर ध्यान देना चाहिए और ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेना बहुत आवश्यक है । सुमित मार्शल आर्ट एकेडमी के खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रयास किया 5 किलोमीटर की इस लंबी रेस में भाग लिया । सुमित मार्शल आर्ट एकेडमी टीम की तरफ से मैं समस्त खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं
Please follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
0 Comments