गुरुग्राम 14 मई
आम आदमी पार्टी गुरुग्राम ने निगम चुनाव को मद्देनजर रखते हुए 35 वार्ड में रविवार 15 मई सदस्यता अभियान आयोजित कर रही है l राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता जी ने मिस्ड कॉल नंबर 7026870268 को लॉन्च करते हुए बताया कि हाल ही में फरीदाबाद में सदस्यता अभियान चलाया गया था जिसमें 1 दिन में 5000 कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल हुएl हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता जी ने ब्लिस्स प्रीमियर बैंक्विट में आम आदमी पार्टी जिला गुड़गांव कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गुडगांव के लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ने के लिए उत्सुक हैं , हमें उनके पास पहुंचना होगाl मिस कॉल नंबर के जरिए सभी लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ सकते हैं और गुड़गांव की मूलभूत समस्याएं जैसे टूटी सड़के, कूड़े के ढेर, दूषित पानी और गंदी नालियों से निजात पा सकेंगेl आम आदमी पार्टी गुड़गांव निगम चुनाव तैयारी बहुत जोर शोर से कर रही हैl डॉ सारिका वर्मा आम आदमी पार्टी बादशाहपुर अध्यक्ष ने बताया सभी वार्ड के निगम संयोजक, वार्ड प्रभारी और 10 कार्यकर्ताओं की टीम तैयार हो चुकी है l
मेंबरशिप ड्राइव के बाद हम सभी नए कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारी देना चाहेंगेl मुकेश डागर कोच और महावीर वर्मा ने बताया जिला गुड़गांव कार्यकर्ता सम्मेलन में रविवार के मेंबरशिप ड्राइव की ट्रेनिंग दी जा रही हैl पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल और उनके साथी राजबाला शर्मा,अनुराधा शर्मा, सतनारायण शर्मा, शीशपाल जी और दीपक अग्रवाल ने आम आदमी पार्टी को मजबूत करने के लिए नए साथियों को पार्टी में शामिल कियाl दक्षिण हरियाणा अध्यक्ष वीरू सरपंच, युवा अध्यक्ष धीरज यादव, महिला अध्यक्ष मंजू सांखला, सुशीला कटारिया, रुस्तम चौहान, सचिन शर्मा,नितिन कुमार, पारस जुनेजा , मनीष मक्कर हरि सिंह चौहान, समीर समीर , योगेश चौधरी और अन्य कार्यकर्ताओं ने मिलकर सदस्यता अभियान को कामयाब बनाने का बीड़ा उठाया l आम आदमी पार्टी से जुड़ने के लिए मिस्ड कॉल नंबर है 7026870268.
Please follow us
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
0 Comments