82 लाख रुपये खर्च से बनेंगी सेक्टर-17सी की सड़कें: सुधीर सिंगला


-सड़क निर्माण कार्य का विधायक ने किया शुभारंभ



गुरुग्राम। गुरुवार को विधायक सुधीर सिंगला ने सेक्टर-17 क्षेत्र में सेक्टर-17सी की सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। सड़कें खराब होने के चलते यहां से आवागमन में परेशानी हो रही थी। निकट भविष्य में जल्द ही ये सड़कें बनकर तैयार हो जाएंगी। सड़क निर्माण के बाद लोगों का यहां से आवागमन सुचारू होगा। 


उद्घाटन अवसर पर वार्ड-17 के पार्षद अनूप सिंह भाम्भू, शीतला मंडल प्रभारी अुर्जन शर्मा, शीतला मंडल अध्यक्ष प्रिवर्त कटारिया, उपाध्यक्ष सौमित्र अरोड़ा, सेक्टर-14 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, रविंद्र जैन, एमसी गुप्ता, तरुण गुप्ता, पवन जिंदल, नवीन गुप्ता, मास्टर नत्थु सहरावत, हितेश भारद्वाज, नारायण अग्रवाल, अजय कुमार, हरजिंद्र अहलावत, ओपी यादव, धीरेंद्र सुखराली, मनीष छोक्कर समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। 


यहां अपने संबोधन में विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि सेक्टर-17सी की सभी सड़कें 82 लाख रुपये की राशि से बनकर तैयार होंगी। उन्होंने निर्माण एजेंसी को भी कहा कि किसी भी सूरत में निर्माण सामग्री में कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। विधायक ने आगे कहा कि हर क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द ही दुरुस्त कराया जाएगा। काफी पर काम चल भी रहा है। लोगों के पैदल और वाहनों का आवागमन सुचारू करने के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। अनेक कार्यों को अमलीजामा पहचाना जा चुका है। 


श्री सिंगला ने कहा कि गुरुग्राम शहर देश ही नहीं दुनिया का चेहरा है। यहां पर हर स्तर पर सुविधाएं होना बहुत जरूरी है। इसी उद्देश्य के साथ प्रदेश सरकार का विशेष ध्यान गुरुग्राम पर रहता है। उन्होंने गुरुग्राम की धरती से खरखौदा में मारुति उद्योग लगने की जमीन के एमओयू साइन पर जनता को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक छोटे से शहर से गुरुग्राम विशाल महानगर बना है, ठीक उसी तरह से अब सोनीपत जिले का विकास होगा। वहां के खरखौदा में लगा मारुति सुजूकी का प्लांट वहां नए रोजगार सृजित करेगा। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की दूरदर्शी सोच और प्रदेश के हित में काम करने की सही नीयत है। यानी वे नेक नीयति से हरियाणा को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हर क्षेत्र का समान विकास सरकार की ओर से किया जा रहा है। बिजली सप्लाई में अब सुधार हो चुका है। अधिक गर्मी के बावजूद भी बिजली के कट नहीं लग रहे। 

 Please follow us

Email-ajeybharat9@gmail.com

Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH

http://facebook.com/Ajeybharatkhabar

http://youtube.com/c/Ajeybharatnews

http://instagram.com/ajeybharatnews

Post a Comment

0 Comments