गुरुग्राम।अजेयभारत ब्यूरो। AICTI (आल इंडिया काउंसिल ऑफ ट्रेड इंडुस्ट्रीज़ )की बैठक सेक्टर 32 किन्शिप बिल्डिंग में हुई उसकी अध्यक्षता अर्जुन शर्मा फ़ाउंडर चेयरमेन ने की जिसमें राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं प्रदेश पदाधिकारियों को उनके पदों से नवाज़ा गया प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा पूनम भटनागर उपाध्यक्ष सोनिका मिश्रा राजेन्द्र अरोरा अनिल ठकराल महामंत्री हिना मालवीय कोषाध्यक्ष सुमित अरोरा मीडिया कोर्डिनेटर रितु कटारिया संयुक्त सचिव डॉक्टर नूतन यादव डॉक्टर प्रमिला शर्मा सुमन यादव सचिन दीपक शर्मा एवं राष्ट्रीय टीम में प्रवक्ता शैलेंद्र पांडेय उपाध्यक्ष अमित लहोरिया रतन पाल खटाना शिल्पा रैना शर्मा राष्ट्रीय महामंत्री ऋतु शर्मा लीगल एडवायजर अधिवक्ता के बी सिंह कोषाध्यक्ष अतुल मुखी इसमें सभी फ़ील्ड के लोगों को जोड़ा गया जिससे संगठन को अच्छी तरह से सभी का अनुभव प्राप्त हो ऐसी सकारात्मक आशा के साथ पूरे देश में लघु उध्योग ट्रेडर्स अस्पताल इन सभी की परेशानियों को प्रशासन से मिलकर समाधान कराना ही उद्देश्य है वक़्त वक़्त पर व्यापार को एक दूसरे से साखलोगों की सेवा करने का सभी ने संकल्प लिया l ज़िले की टीम भी बहुत जल्दी ही तय कर ली जाएगी l
Please follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
0 Comments