अवैध खनन कर्ताओ के हौसले बुलंद , रोकने गए क्षेत्रीय वन अधिकारी की गाड़ी को मारी टक्कर
गाड़ी की हेडलाइट व बंकर को तोडा
डीग / अवैध खनन कर्ताओं के हौसले इतने बुलंद है कि डीग क्षेत्र के गांव अढावली से अवैध खनन रोकने गई वन विभाग की टीम के क्षेत्रीय अधिकारी की गाड़ी को ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी।
संयोग अच्छा रहा कि सभी बाल-बाल बच गए।
चालक खनन को छोड़कर ट्रैक्टर लेकर भाग गये।
वन विभाग टीम ने अवैध खनन को सीज कर दिया है।
खोह थाने में दी गई तहरीर के अनुसार वन क्षेत्र अढ़ावली में सुबह 7 बजे सूचना मिली की तीन टैक्टर पत्थरों से भरें हुऐ खड़े है।
और डीग की तरफ जा रहे है।उक्त सूचना पाकर वन विभाग स्टाफ राहुल फौजदार वनपाल, तरुण कुमार शर्मा सहायक वनपाल व अन्य तथा 14 वी आर ए सी बटालियन जाप्ता लेकर डीग से सरकारी बोलेरो व मिनी ट्रक से अढ़ावली की तरफ सुबह लगभग साढ़े 7 बजे रवाना हुए।
डीग के शाहपुरा गांव के पास बंधा रोड हनुमान जी के मंदिर के पास तीन ट्रैक्टर जिनमें एक फार्म ट्रक पैंतालीस बिना नंबर के ट्रॉली हरे रंग की ताज लिखा हुआ जिसको वीरों पुत्र रूप सिंह गुर्जर निवासी अढ़ावली चला रहा था। दूसरा ट्रैक्टर फार्म ट्रक पैंतालीस ट्रॉली हल्के हरे रंग की जिस पर ताज लिखा हुआ था जिसको रामू अढ़ावली चला रहा था साथ में उसका भाई संजय बैठा हुआ था ।तीसरा ट्रैक्टर फार्म ट्रक पैंतालीस ट्रॉली हरे रंग का जिस पर एस के लिखा हुआ जिसे रवि गुर्जर निवासी अढ़ावली चला रहा था ।गाड़ियों को देखकर मंदिर के पास ट्रैक्टर ट्रॉलीओं को खाली कर बंधा की तरफ भाग गए ।
वन विभाग के राजकीय वाहन बेलेरों के द्वारा निगोही में नाकाबंदी की गई।
उक्त आरोपियों द्वारा नाकाबंदी को तोड़ कर जान से मारने की नियत से वीरों पुत्र रूप सिंह गुर्जर ने राजकीय वाहन को टक्कर दे कर आगे की हेडलाइट व बंकर को तोड़ दिया तथा खेतों में होकर तीनों टैक्टर अढ़ावली की तरफ भाग गए। वन विभाग अधिकारियों द्वारा खोह थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है ।
Please follow us
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
0 Comments