नहीं रखती स्कूली बच्चों के भविष्य से सरोकार खट्टर सरकार : माईकल सैनी

नहीं रखती स्कूली बच्चों के भविष्य से सरोकार खट्टर सरकार : माईकल सैनी 



सोहना के अभयपुर गांव में सरकारी स्कूल के बच्चों पर हुए कातिलाना हमले के विरोध में आस पास के गांव वालों का आज सातवें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी है स्कूल में बच्चों की सुरक्षा और स्कूल अपग्रेडेशन की मांगों को लेकर  मगर ना तो सरकार इनकी बातें सुनने को तैयार है ना उसके अधिकारी   अब कैसे बढ़ेंगी बेटियाँ , जब स्कूल ही नहीं पहुँचेंगी बेटियाँ , एक और सवाल उठ खड़ा होता है कि जब बचेंगी ही नहीं बेटियां  तो कैसे पढ़ेगी बेटियाँ  ? 



शहीद की प्रतिमा लगाने और नामकरण कर देने से व्यवस्थाएं ठीक नहीं हो जाती हैं उन्हें ठीक करने की इच्छाशक्ति होनी चाहिए मगर खट्टर सरकार में इसका अभाव स्पस्ट रूप से दिखाई देता है  नई दिशा से दशा बदलने की बात करने वाली भाजपा सरकार के पास ना तो पर्याप्त संसाधन दिखाई देते हैं और ना ही पर्याप्त स्टाफ है जिसके कारण ही वह इस स्कूल के अपग्रेडेशन को करने में असमर्थ नजर आ रही है  वरना क्या वजह है कि शाशन-प्रशासन इनकी बात तक नहीं सुनने पहुंचा , एक और सवाल है कि यह सरकार कितने दिनों के धरने के बाद सुनवाई करती है या इन सबका कोई असर नहीं होता है इनपर ?

तरविंदर सैनी (माईकल ) आम आदमी पार्टी नेता गुरुग्राम के अनुसार  खट्टर सरकार ने नए पाँच एस सिद्धान्त गिनाए  शिक्षा ,स्वास्थ्य ,सुरक्षा ,स्वावलंबन और सहयोग,  अब इनका सहयोग तो तब मिले जब कोई बात सुनने के लिए तैयार हो , तभी अच्छी शिक्षा की व्यवस्था हो सकती है ,सुरक्षित वातावरण मिल सकता है , बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दे सकते हैं  तभी कोई इंसान अधिक स्वावलंबी बन सकता है  परन्तु खट्टर साहब के पांचों एस सिद्धान्तों पर सरकार के ही गैरजिम्मेदार अधिकारी पलीता लगाते दिखाई दे रहे हैं !  खैर हमें तो लगता है कि सरकार को बच्चों के भविष्य से उनकी सुरक्षा से कोई सरोकार ही नहीं ।



दिल्ली में श्री अरविंद केजरीवाल जी के स्कूल मॉडल से प्रभावित होकर पंजाब की जनता ने जो सेवा का अवसर आम आदमी पार्टी को पंजाब में दिया है उसकी भनक से भयभीत भाजपा सरकार नकल करते हुए पाँच नए सिद्धान्तों की बातें तो करती है  दिल्ली की नकल करते हुए मगर लगता है  खट्टर साहब आपसे यह सब नहीं हो पाएगा  गुरुग्राम ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा प्रदेश में शिक्षा ,सुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था आम आदमी पार्टी ही सुधारेगी  और वो समय नजदीक आता जा रहा है जनता भी तैयार बैठी है बस देर चुनाव होने भर की है ।



 Please follow us also

Email-ajeybharat9@gmail.com

Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH

http://facebook.com/Ajeybharatkhabar

http://youtube.com/c/Ajeybharatnews

http://instagram.com/ajeybharatnews

Post a Comment

0 Comments