एसपी नीरज कुमार जादौन ने तोड़ी सट्टा माफियाओं की कमर करोड़ों की सम्पत्ति कुर्क

 रिपोर्ट:- सचिन त्यागी जी

यूपी में गुंडे माफियों के खिलाफ अभियान जारी है। बुधवार को बागपत जिले में सालों से सटटा चला रहे माफियों पर गैंगस्टर के बाद सम्पत्ति कुर्क की कारवाई की गयी है। सटटा माफियों की एक करोड से अधिक की सम्पत्ति कुर्क कर ली गयी है। 

Please follow us also

Email-ajeybharat9@gmail.com

Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH

http://facebook.com/Ajeybharatkhabar

http://youtube.com/c/Ajeybharatnews

http://instagram.com/ajeybharatnews

सटटा माफिया सुमित जिले में कई सालों से सटटे का कारोबार चला रहा था। सटटे से सुमित ने बागपत नगर में करोड़ों की सम्पत्ति भी अर्जित की हुई थी। इस सटटा माफियां पर पुलिस ने भी कभी सख्त कारवाई नहीं की। लेकिन सूचना मिलने के बाद बागपत एसपी नीरज कुमार जादौन ने सटटे के कारोबार पर शिकंजा कसा और एक दर्जन से अधिक सटटा माफियों को जेल भेजा दिया। जांच के बाद नगर के दो सटटा माफियां सुमित व सेवा के नाम सामने आये, जिनकी जांच की गयी। एसपी बागपत ने बताया कि जांच में सामने आया कि इन दोनो अपराधियों ने नगर में करोड़ों की सम्पत्ति बनायी हुई है।  पुलिस ने दोनो अपराधियों पर गैंगस्टर की कारवाई की। जिलाधिकारी के निर्देश पर सटटा माफियां सुमित पु़त्र खेमचंद ़द्वारा अवैध कार्या से अर्जित की गयी वार्ड 19, वार्ड चार व कृषि भूमि की जमीन पर कारवाई की गयी। बुधवार को सुमित के नाम एक करोड़ नौ लाख 31 हजार 160 रूपये की सम्पत्ति कर्क कर ली गयी है। सुमित पर सार्वजनिक जुआ अधिनियम के साथ गैंगस्टर अधिनियम में मुकदमें दर्ज है।





Post a Comment

0 Comments