-इस मांग को लेकर अनशन पर बैठे समाजसेवी प्रदीप दहिया को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया
गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि दौलताबाद फ्लाईओवर से सूरत नगर की तरफ रास्ता बनाने के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी। कमेटी का जो भी बेहतर सुझाव आएगा, उस पर काम होगा। यह बात उन्होंने सोमवार को यहां अनशन पर बैठे समाजसेवी प्रदीप दहिया को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराते हुए कही।
विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि क्षेत्र के विकास को वे सदा तैयार रहते हैं। जहां से जिस भी समस्या की सूचना मिलती है, उसे तुरंत दूर कराया जाता है। जनता की सुविधा के लिए ही यहां लक्ष्मण विहार के पास अंडरपास बनाया जा रहा है। दौलताबाद फ्लाईओवर के दोनों ओर रिहायशी कालोनियां हैं। ऐसे में फ्लाईओवर से कनेक्टिविटी भी जरूरी है। इससे पहले राजेंद्रा पार्क की ओर भी कनेक्टिविटी दी जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि सूरत नगर की तरफ कनेक्टिविटी देने के लिए जल्द ही एक कमेटी का गठन किया जाएगा। कमेटी की ओर से मौके पर पूरी जांच-पड़ताल करके रिपोर्ट तैयार की जाएगी। उस रिपोर्ट के आधार पर आगे का काम होगा। श्री सिंगला ने कहा कि जनता को सुविधाएं देने के लिए हर स्तर पर काम किया जा रहा है। उन्होंने समाजसेवी प्रदीप दहिया को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराते हुए कहा कि जल्द ही इस पर सकारात्मक सूचना आएगी। इस अवसर पर पार्षद योगेंद्र सारवान, श्रीपाल शर्मा, एमसीजी के एक्सईएन विशाल गर्ग, विशम्बर शर्मा, कुंजल ठाकुर समेत काफी लोग उपस्थित रहे।
Please follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
http://youtube.com/c/Ajeybharatnews
http://instagram.com/ajeybharatnews
0 Comments