स्मार्ट सिटी गुरुग्राम सदर बाजार में मच्छरों की भरमार लोग बीमार : माईकल सैनी
इन दिनों सदर बाजार के व्यापारी हों या ग्राहक या स्थानीय निवासी हर कोई एक अलग किस्म के मच्छरों से परेशान हैं जीरा साइज इस मच्छर का प्रभाव पहली बार देखने को मिला है जब्कि हीट वेव्स (लू ) चल रही है ।
तरविंदर सैनी (माईकल ) आम आदमी पार्टी नेता गुरुग्राम के अनुसार कोई सामान खरीदने गए ग्राहक को यह मच्छर जब काटता है तो खारिश होने लगती है पूरे बदन में दर्द और फिर बुखार चढ़ रहा है ,शरीर पर लाल लाल चतके (दाफड़ ) हो जाते हैं और यदि आँखों में चला जाता है तो तेज जलन होती है ऐसी मौखिक रूप से बहुत लोगों ने शिकायतें की हैं ।
शाशन -प्रशासन को इस बाबत जानकारी नहीं है तो होनी चाहिए पता लगाना चाहिए इस मच्छर की उतपत्ति के कारणों का और उसका खात्मा कर लोगों को निजात दिलानी चाहिए !
यदि यह मच्छर बाजार में जगह जगह पड़ी गंदगी में पैदा हो रहा है तो कूड़ा उठवाकर जरूरी दवाओं का छिड़काव किया जाना चाहिए और फॉगिंग मशीनों से फॉगिंग कराई जानी चाहिए साथ ही सीवरेज की भी सफाई कराई जानी चाहिए थी नगर निगम गुरुग्राम द्वारा मगर लगता नहीं है कि उन्होंने ऐसा कुछ किया हो जब्कि पास ही में मलेरिया विभाग कार्यालय भी है यदि उसके रहते मच्छर पनप रहा है तो यह बेहद चिंताजनक बात है !
स्वास्थ्य विभाग खुद सीएमओ साहब को मामले पर संज्ञान लेना चाहिए और पूछना चाहिए निगम कमिश्नर साहब से कि क्या ईसी सौंदर्यकरण के नाम पर करोड़ों उड़ा दिए जनता के ?
Please follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
0 Comments