अभूतपूर्व एवं एतिहासिक होगी इस बार परशुराम शोभायात्रा:आनंद वल्लभ गोस्वामी



अभूतपूर्व एवं एतिहासिक होगी परशुराम शोभायात्रा

ब्राह्मण सेवा संघ ने किया तैयारियों पर मंथन, सदस्यों को सौंपे दायित्व


वृन्दावन। ब्राह्मण सेवा संघ की बैठक स्थानीय सी एल शिशु शिक्षा निकेतन पर प. चन्द्रलाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित् की गई। बैठक में अगामी 2 जून को भगवान्  श्रीपरशुराम शोभायात्रा समिति के तत्वावधान में समस्त विप्र संगठनों के द्वारा संयुक्त रूप से निकाली जाने वाली शोभायात्रा की तैयारियों पर मंथन किया गया।



ब्राह्मण सेवा संघ के अध्यक्ष आचार्य आनन्दवल्लभ गोस्वामी ने बताया कि ब्राह्मण सेवा संघ का सदैव से ध्येय वाक्य रहा है कि संगठन अनेक ब्राह्मण एक, इसी के तहत वृंदावन का समस्त विप्र समाज पहली बार एकजुट होकर शोभायात्रा का आयोजन संयुक्त रूप से कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसबार की शोभायात्रा अभूतपूर्व एवं एतिहासिक होगी।



शोभायात्रा समिति के संयोजक डॉ मनोज मोहन शास्त्री ने कहा कि इसबार श्री परशुराम शोभायात्रा किसी एक विप्र संगठन द्वारा नहीं अपितु नगर के 16 संगठनों के द्वारा गठित श्रीपरशुराम शोभायात्रा समिति के बैनर तले आयोजित की जा रही है, शोभायात्रा में 20 से अधिक झांकियां, काली, गणेश आदि के स्वरुप, कई सुविख्यात बैण्ड, नफीरी, घोड़े, तांसे आदि सम्मिलित होंगे। 



प. सत्यभान शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा से पूर्व 1 जून को युवा विप्रो द्वारा बाईक रैली निकाल कर नगर की जनता का अह्वान किया जायेगा। इस रैली में ब्राह्मण सेवा संघ के युवा मण्डल के सदस्य बढ़ चढ़ कर सम्मिलित होंगे।




मुदिता शर्मा को सौंपा महिला मण्डल अध्यक्ष का दायित्व एवं पवन शर्मा बने युवा मण्डल अध्यक्ष


आज की बैठक में अध्यक्ष आचार्य आनन्दवल्ल्भ गोस्वामी के प्रस्ताव पर सर्व सम्मति से श्रीमती मुदिता शर्मा को ब्राह्मण सेवा संघ के महिला मण्डल की और पवन शर्मा को युवा मण्डल की कमान सौंपी गई। संस्थापक प. चन्द्रलाल शर्मा ने उत्तरीय उढाकर दोनों नव नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया। मुदिता शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शोभा यात्रा में सैकडों विप्र बहिनें पूर्ण उत्साह के साथ एक जैसे वस्त्रों में सम्मिलित होकर सहभागिता करेंगी। पवन शर्मा ने बताया कि भारी संख्या में युवा विप्र साथियों को जोड़ने की मुहिम तीव्र कर दी गई है। हमारे साथी घर घर जाकर विप्र बन्धुओं का अह्वान करेंगे।


इस अवसर पर रमेश चंद्राचार्य, महेश बाबा, रामनारायन ब्रजवासी, अवध किशोर व्यास, जे. पी. सारस्वत, राजेंद्र द्विवेदी छोटे लाल, भगवत प्रसाद तिवारी, जगदीश शास्त्री, राजेंद्र शुक्ला, चंद्र प्रकाश द्विवेदी, अशोक अज्ञ, सर्वेश तिवारी, राम जीवन शर्मा, मुकेश मोहन शास्त्री, आनंद प्रकाश द्विवेदी, कन्हैया पाण्डेय, ब्रजेश शर्मा, मृत्युंजय सारस्वत, अनुपम वत्स, डॉ रूप किशोर शर्मा, महंत प्रिया शरण, गोपी शर्मा, बी डी शर्मा, नरेन्द्र पाठक जितेन्द्र ब्रह्मचारी आदि उपस्थित थे


Please follow us

Email-ajeybharat9@gmail.com

Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH

http://facebook.com/Ajeybharatkhabar

http://youtube.com/c/Ajeybharatnews

http://instagram.com/ajeybharatnews

Post a Comment

0 Comments