-रोजाना घोंसलों की आ रही है मांग, अब तक 225 घौंसले लगाए
गुरुग्राम। नवकल्प फाउंडेशन का दाना पानी घौंसला लगाने का अभियान जारी है। अभी तक लगभग 225 घौंसले लगाए जा चुके हैं। इस अभियान की सराहना करते हुए डीसी निशांत यादव ने यहां सिविल लाइन स्थित कामकाजी महिला आवास के बाहर स्वयं भी घोसले लगाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंछियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करना बेहद सराहनीय कार्य है। उन्होंने इसके लिए नवकल्प की तारीफ की।इस मौके पर रोटरी क्लब के एसिस्टेंट गवर्नर रविंद्र जैन, नवकल्प के उपाध्यक्ष नवीन गुप्ता, कांग्रेस नेता पंकज डावर, मुकेश शर्मा सहित काफी लोग मौजूद थे। नवकल्प फाउंडेशन के महासचिव सुनील आर्य के अनुसार अभियान के प्रति लोगों में खासा उत्साह है। हमें विभिन्न पार्कों और आरडब्ल्यूए से कॉल आ रही हैं। अभी तक करीब 225 दाना-पानी घौंसले वितरित किए जा चुके हैं, जिनमें से अधिकांश लग चुके हैं। अभी संस्था के पास 350 से अधिक घौंसले और देने के लिए आग्रह आए हुए हैं।
इसी क्रम में टीम नवकल्प ने सेक्टर-31 के शक्ति मंदिर, उप्पल साउथ एंड, सेक्टर-9, सेक्टर-15 सहित कई जगहों पर घौंसले लगाए हैं। मातृ दिवस पर सेक्टर-15 पार्ट-2 के सिटीजन पार्क में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा ने घौंसला लगाकर शुरुआत की।
इस अवसर पर योगाचार्य राजकुमार अग्रवाल, कैप्टन एसएस पठानिया, अमित गोयल, एएस यादव, डा. हनीश बजाज, इन्दु बावा, नवकल्प के फाउंडर अनिल आर्य, महासचिव डा. सुनील आर्य, पंकज डावर, दीपामाला के महेंद्र अग्रवाल, डा. रश्मि, डा. रेखा, डा. ज्योति आदि मौजूद थे। जीएल शर्मा ने नवकल्प के अभियान की भरपूर सराहना की। उन्होंने मातृ दिवस पर घर व समाज के निर्माण में मां के रूप में महिलाओं के योगदान के लिए समस्त नारी शक्ति का आभार व्यक्त किया।
योगाचार्य आरके अग्रवाल ने पहला सुख निरोगी काया, सुखी व सफल जीवन के लिए अच्छे स्वास्थ्य का महत्व तथा अच्छे स्वास्थ्य के लिए योगा प्राणायाम व आध्यात्म का महत्व के बारे में प्रेरित किया।
सेक्टर 3, 5 और 6 में भी ये घौंसले लगाए गए। समाजसेवी सतीश ग्रोवर की अगुवाई में इन सेक्टर में यह अभियान किया गया। इस अवसर पर अनिल आर्य, पंकज डावर, कुलदीप कटारिया, सुनील आर्य,चन्द्र सलुजा, तिलक राज अदलखा, श्रवण ग्रोवर, आशीष कौशिक, अशोक शर्मा, राजेन्द्र कुमार, राजेश ग्रोवर, कश्मीरी लाल अरोड़ा, विपिन पोपली, नरेश चावला, कृष्ण चावला, प्रदीप भारद्वाज, सुरेश शर्मा, रविंन्द्र यादव महेश शर्मा, निखिल ग्रोवर, राजेश शर्मा सरपंच, नरेश यादव, आत्मा राम यादव, प्रमोद कुमार, हरीश चावला, एचबी नागपाल, साहिल आहूजा, नीरू ग्रोवर, आयशा पोपली, शालिनी आहूजा, मनस्वी ग्रोवर, रिधान ग्रोवर, यथार्थ पोपली आदि उपस्थित थे।
Please follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
http://youtube.com/c/Ajeybharatnews
http://instagram.com/ajeybharatnews
0 Comments