फरीदाबाद। चिड़िया रानी बड़ी सयानी दो बच्चो ने सुनाई कहानी। जी हाँ सुनने में बहुत ही सुंदर प्रतीत हो रहा है यह शब्द। हम बात कर रहे हैं दो छोटे बच्चों की जिन्होंने आज मदर्स डे एक अनोखे ही अंदाज में मनाया। रिकॉर्ड होल्डर सृष्टि गुलाटी ओर नन्ही परी रिधिमा इन दोनों बेटियों ने मिलकर पक्षियों के सकोरे वितरित किए।
डी.सी.मॉडल. सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रथम बार इस प्रकार का नेक कार्य किया गया। इस नेक कार्य मे निकिता गोयल, राकेश शर्मा, सेव अरावली ट्रस्ट से मीनाक्षी, नीलम, दिव्या आदि सभी ने योगदान दिया। सृष्टि गुलाटी ओर रिधिमा द्वारा अपने आस पास के क्षेत्र में 100 पक्षियों के सकोरे वितरित किए गए। जवाहर कॉलोनी क्षेत्र ने आज का दिन बेहद खास रहा।
फरीदाबाद हरियाणा में दो बेटियां द्वारा मदर्स डे एक अलग और शानदार अंदाज में मनाया गया। अपनी मासूमियत ओर चंचल भरे अंदाज में दोनो बेटियों ने सकोरे वितरित किये और सभी को जागरूक भी किया। सभी से निवेदन किया जी इन सकोरों में हर रोज पक्षियों को पानी देना ताकि वह प्यासे ना रहे। इस अवसर पर इनके अभिभावक भी उपस्थित रहे। नन्ही सृष्टि गुलाटी ने एक पोएम भी गाकर सुनाई। सभी ने इन बच्चो के प्रयास की भरी भूरी प्रशंसा की। सृष्टि गुलाटी समाज सेवा के साथ-साथ नेक कार्य करने में भी सदा आगे रहती है।
Please follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
0 Comments