बच्चों के सपनों को पूरा करने में सहयोगी बनें माता-पिता: नवीन गोयल



बच्चों के सपनों को पूरा करने में सहयोगी बनें माता-पिता: नवीन गोयल
-डांस दीवाने जूनियर्स की अलीना रॉकस्टार को किया गया सम्मानित



गुरुग्राम। कलर्स टीवी चैनल पर प्रसारित डांस दीवाने जूनियर्स में गुरुग्राम की बेटी अलीना रॉकस्टार के फाइनल में पहुंची। उसकी इस उपलब्धि पर बुधवार को इंटरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर-5 में अलीना का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक नरेंद्र सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। 



यहां अलीना को सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा कि अलीना ने इस उपलब्धि से अपने परिवार ही नहीं, गुरुग्राम का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि ने अपनी प्रतिभा के बल पर इस राष्ट्र स्तर के कार्यक्रम में खुद को साबित किया है। उन्होंने हर माता-पिता को पे्ररित करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों की प्रतिभा को पहचानें। उन्हें उचित मार्गदर्शन व मंच दें। 



उनके हौंसले रूपी पंखों को फैलनेे दें। उन्हें अपने टैलेंट को उजागर करने दें। अक्सर हमारे वजह से ही बहुत सी प्रतिभाएं दब कर रह जाती हैं। हर माता-पिता अपने बच्चों को उनकी मर्जी के वह काम करने दें, जिसमें उनकी रुचि हो। चाहे खेल हो या गीत, संगीत, नृत्य। हर क्षेत्र में आज हमारे बच्चों का बोलबाला है। अलीना ने गुरुग्राम को एक नई पहचान दी है। इससे पहले भी गुरुग्राम से कई प्रतिभाएं निकली हैं, जो कि बॉलीवुड में नाम चमका रहे हैं। उन्होंने अलीना के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसे पुरस्कृत किया।



इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या अपर्णा, संचालक रोबिन मास्टर जी, भारती, रिया यादव, ऊषा यादव,सुंदर सिंगला, अमन कुमार सदस्य फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया,नरेंद्र सिंह मैनेजिंग डायरेक्टर आई डी पी एस गुरुग्राम,मुकेश शर्मा सोशल एक्टिविस्ट,सदस्य मैनेजिंग कमेटी आई डी पी एस,श्रीमती बबीता सदस्य मैनेजिंग कमेटी आई डी पी एस,श्रीमती अर्पिता पाल प्रधानाचार्य आई डी पी एस, सेक्टर 5, श्रीमती शारदा चांदना, प्रधानाचार्य आई डी पी एस सेक्टर 12,एस एल सिंघल अध्यक्ष सीनियर सिटीजन एसोसिएशन,बाली पंडित, रतनलाल गुप्ता, विरेंद्र गर्ग, रजनीश राठी, संतोष ठाकुर, रमेश धनखड़, सतीश चैंपियन, धर्मेंद्र शर्मा, नारी शक्ति की संचालिका मीना गर्ग समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।   



 Please follow us also

Email-ajeybharat9@gmail.com

Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH

http://facebook.com/Ajeybharatkhabar

http://youtube.com/c/Ajeybharatnews

http://instagram.com/ajeybharatnews

Post a Comment

0 Comments