खट्टा प्रहलादपुर के शिव मंदिर पर मूर्ति स्थापना से पूर्व निकाली शोभायात्रा
रिपोर्ट:-सचिन त्यागी
चांदीनगर। रविवार खट्टा प्रहलादपुर में गांव के प्राचीन शिव मंदिर पर शिव परिवार की मूर्ति स्थापना की गई। मूर्ति स्थापना से पूर्व ढोल बाजो के साथ शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा शिव मंदिर से शुरू होकर गाँव के विभिन्न मार्ग से गुजरती हुई मंदिर पर ही सम्पन्न हुई। ग्रामीणों के अनुसार खट्टा गांव में गांव में स्थित शिव भगवान का मंदिर काफी समय से खंडित हो रखा था जिसके चलते ग्रामीणों ने मिलकर उसमे मूर्तियों की पुनः स्थापना कराई है। इस दौरान सोहनपाल सिंह , पूर्व प्रधान अजवीर सिंह , मनोज सिंह, अंकित , सेंकी , गौरव ,ललित ,पूजा,मुकुल, सीता व जयवंती आदि श्रद्धालु मौजूद रहे ।
0 Comments