युवाओं की कहानी पर आधारित मनोज तोमर की भोजपुरी फ़िल्म 'यूट्यूबर' की शूटिंग दिल्ली में





अनिता सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली निर्देशक मनोज तोमर की भोजपुरी फ़िल्म 'यूट्यूबर' की शूटिंग दिल्ली में होने वाली है। इस फ़िल्म की शूटिंग 20 मई से शुरू होगी, जिसके लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। फ़िल्म आज के युवाओं की कहानी पर आधारित है। ये कहना है फ़िल्म के निर्देशक मनोज तोमर का। 


मनोज तोमर ने बताया कि फ़िल्म 'यूट्यूबर' यंग जेनरेशन की कहानी है। आज यूट्यूब का क्रेज युवाओं में चल रहा है। इसी को बेस बनाया है और कहानी बनाया है। यह एंटरटेनमेंट वाली फिल्म है। सबों को मजा आने वाला है। 


वहीं, आज  भोजपुरी फ़िल्म 'यूट्यूबर' के गाने की रिकॉर्डिंग भी हुई, जिसके बाद सिंगर अलका झा ने कहा कि मनोज जी की फ़िल्म 'यूट्यूबर' बेहद प्यारा कंसेप्ट है। आज मैंने इसका गाना रिकॉर्ड किया है। म्यूजिक डायरेक्टर मोहित सिंह हैं। प्यारा म्यूजिक है। आप लोग जरूर गाने सुनियेगा और फ़िल्म देखिएगा। 

Email-ajeybharat9@gmail.com

Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH

http://facebook.com/Ajeybharatkhabar

http://youtube.com/c/Ajeybharatnews

http://instagram.com/ajeybharatnews

आपको बता दें कि भोजपुरी फ़िल्म 'यूट्यूबर' में दीपक दिलदार, प्रीति मौर्य, एम एम ऋषि, राजीव, बालेश्वर सिंह, ऋतु पांडेय, मधुश्री शाह, राहुल सिंह मुख्य भूमिका में हैं। निर्देशक मनोज एस तोमर हैं। म्यूजिक मोहित सिंह और गीतकार सुजीत लाला हैं। लेखक सूरज कुमार निर्मल हैं, जबकि पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।

Post a Comment

0 Comments