डीग की पंचायतों को एकजुट करके नगर पंचायत समिति में जाने से रोकने के लिए करेंगे संघर्ष - बीरीसिंह चौधरी

 डीग की पंचायतों को एकजुट करके नगर पंचायत समिति में जाने से रोकने के लिए करेंगे संघर्ष - बीरीसिंह चौधरी 



जनूथर - राज्य सरकार के द्वारा बिना परसीमन के सीकरी पंचायत समिति को बनाकर डीग की  8 पंचायतों को नगर व सीकरी में जोड़ने के विरोध में गांव दांतलोठी में हुई महापंचायत 

जिला परिषद सदस्य मोहना गुर्जर ने डीग पंचायत समिति के विभाजन को गलत बताते हुए गांव के पंच पटेलों के सामने सरकार के निर्णय के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने व निर्णय के विरोध आंदोलन करने का प्रस्ताव रखा । 

Please follow us

Email-ajeybharat9@gmail.com

Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH

http://facebook.com/Ajeybharatkhabar

http://youtube.com/c/Ajeybharatnews

http://instagram.com/ajeybharatnews

किसान संघर्ष समिति के संयोजक बीरीसिंह चौधरी जनूथर ने कहा सरकार विधायक के दबाव में आकर बिना जनता से बात किए नियम कानूनों का उल्लंघन करते हुए डीग पंचायत समिति की 8 पंचायतों को नगर व सीकरी में मिलाकर जनता के ऊपर अपना निर्णय थोप रही है जो कि किसी भी कीमत पर स्वीकार करने योग्य नहीं है डीग पंचायतों को एकजुट करके मजबूती से परसीमन के विरोध में संघर्ष करेंगे । महापंचायत का संचालन वीरीसिंह चौधरी ने किया

महापंचायत में विजय सिंह देशराज सिंह ,बने सिंह ,पुष्कर सिंह ,सुगड पहलवान,  भीम सिंह, राजवीर सिंह, दलबीर सिंह, बदन सिंह, आदि पंच पटेल मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments