स्कूल काॅलेज के बाहर बीड़ी सिगरेट गुटका पर लगेगी रोक

 स्कूल काॅलेज के बाहर बीड़ी सिगरेट गुटका पर लगेगी रोक 

बागपत प्रशासन ने स्कूल काॅलेज के बाहर बीड़ी सिगरेट गुटका की बिक्री पर रोेक लगा दी है। शनिवार को पुलिस लाईन मंे बाल कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गयी जिसमें यह निर्णय लिया गया है। एसपी बागपत ने निर्देशों का पालन करने के लिए प्रभावी कदम उठाने के लिए कहा है। 

शनिवार को बागपत पुलिस लाईन सभागार में बाल कल्याण समिति की मासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में बाल अधिकारों को लेकर चर्चा की गयी एंव बाल उत्पीड़न को लेकर विचार किया गया । गोष्ठी में सीडब्यूसी बागपत के अध्यक्ष स्वर्ण सिंह ढाका ने कहा कि बाल अधिकारों को लेकर शासन की जो गाईडलाईन है उनका जिम्मेदारी से पालन किया जाए। स्कूल काॅलेज के बाहर जो लोग मादक पदार्थ, बीड़ी गुटका, सिगरेट या अन्य प्रतिबंधित समान बेचते है तो उनके खिलाफ अभियान चालाया जाए। कहा कि स्कूल काॅलेज के 200 मीटर की परिधि में बीड़ी सिंगरेट गुटका नहीं बेचा जा सकता है। जिसके लिए एसपी बागपत को अवगत कराया गया। एसपी बागपत ने तत्काल नियमों का पालन कराने के निर्देश दिये है। बैठक में सीडब्यूसी से अतुल कुमार जैन, प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू श्रीमति अंजू ंिसह, अडिशनल सीएमओ डाॅक्टर गजेंद्र सिंह आदि के साथ समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारी मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments