पलवल , महाराणा प्रताप का 482 वीं जयंती महाराणा प्रताप भवन में धूमधाम से मनाई गई lआयोजित समारोह में विधिवत तरीके से हवन किया गया और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई l इस मौके पर उपस्थित ज़न समूह ने महाराणा प्रताप के नाम के जयघोष से वातावरण को गुंजायमान कर दिया
समारोह की अध्यक्षता महाराणा प्रताप भवन के संस्थापक अध्यक्ष व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री ड़ा हरेन्द्र पाल राणा ने की l उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप स्वाभिमानी देश भक्त राजा थे जिन्होंने भारत माता की मुगलों से रक्षा करने में पूरे जीवन संघर्ष किया और कभी हार नहीं मानी l
मातृभूमि की रक्षार्थ अपने सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शौर्य व स्वाभिमान के प्रतीक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप राष्ट्र की धरोहर है l वो सर्वजन के राजा थे और सब जातियों को साथ लेकर चलते थे l सर्वविदित है उनके खजाने की देखभाल वैश्य समाज़ के भामाशाह, फौज के सेनापति हाकिम सूर खान मुस्लिम समाज़ थे और फौज में अधिकांश सैनिक और हथियार बनाने का काम भील जाति के लोग करते थे l इसलिए महाराणा प्रताप को सामाजिक समरसता का प्रतीक माना जाता है l
ड़ा हरेन्द्र राणा ने केंद्रीय व राज्य सरकारों से आग्रह किया है कि शिक्षा पाठयक्रम में महाराणा प्रताप की जीवनी को विस्तृत तरीके से पढ़ाये जाने की जरूरत है जिससे छात्रों में देशप्रेम की भावना जागृत रहें l समारोह में वीररस के प्रख्यात कवि कुलदीप सिंह बाहुबली ने महाराणा प्रताप के जीवन पर जोश भरी शौर्य गाथा सुना कर समा बाँध दिया l
कार्यक्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला अध्यक्ष हरिचंद भाटी, हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के जिलाध्यक्ष विजय सिंह गहलौत, मार्केट कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मनोज कुमार, पार्षद धर्मवीर राणा, पार्षद केशव भारद्वाज, सहकारी बैंक के डायरेक्टर दिनेश भाटी, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के महामंत्री राजिंदर राणा, धर्मवीर सरपंच, चंद्रपाल सरपंच, बिजेंद्र सरपंच, मनोज सरपंच, सीता राम सेवा ट्रस्ट के ठा गिरिराज सिंह, दिनेश मंगला, लक्ष्मीनारायण बोहरा,रोहतान सिंह भाजपा नेत्री गीता सोरोंत, आशा भारद्वाज,संगीता गर्ग, कमल सिंह रायपुर, रामगोपाल सिंह, गौरव चौहान चित्रकार, भवानी सिंह अध्यक्ष छात्र संघ, राज सिंह, यशपाल डायरेक्टर सहकारी बैंक, ललित ठाकुर अध्यक्ष युवा राजपूताना संगठन, दिनेश रावत, कुलदीप राणा आदि बड़ी संख्या में युवा वर्ग उपस्थित था l
Please follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
http://youtube.com/c/Ajeybharatnews
http://instagram.com/ajeybharatnews
0 Comments