गुरुग्राम:
सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए हुआ मैराथन का आयोजन, गुरुग्राम में लगा प्रसिद्ध गायकों और खिलाडियों का जमावड़ा
हरियाणा के विभिन्न जिलों से हर आयु वर्ग के 2000 से ज्यादा लोगों ने लिया मैराथन में हिस्सा
प्रसिद्ध हरियाणवी गायक एम डी देशी रॉकस्टार और सामाजिक संगठन संघर्ष विद सोल का सड़क दुर्घटनाओं के प्रति सामाजिक चेतना लाने का एक बेहतरीन प्रयास: डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र सिंह तोमर
गुरुग्राम के महाराणा प्रताप स्वर्ण जयंती पार्क (लेजर वैली पार्क) के पास प्रसिद्ध हरियाणवी गायक एम डी देशी रॉकस्टार और सामाजिक संगठन संघर्ष विद सोल द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के प्रति सामाजिक चेतना लाने लाने के लिए 5 किलोमीटर लम्बी सड़क सुरक्षा मैराथॉन का आयोजन किया गया|
सड़क सुरक्षा विषय पर आधारित इस मैराथॉन का शुभारम्भ मैराथॉन में अतिथियों के तौर पर पधारे डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र सिंह तोमर, भाजपा नेता सूरजपाल अम्मू, कैनविन फाउंडेशन से नवीन गोयल जी ने विभिन्न क्षेत्रों से जुडी अनेकों शख्शियतों की मौजूदगी में झंडा दिखाकर किया|
कार्यक्रम में बोलते बोलते हुए डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र सिंह तोमर ने प्रसिद्ध हरियाणवी गायक एम डी देशी रॉकस्टार और सामाजिक संगठन संघर्ष विद सोल द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के प्रति सामाजिक चेतना लाने के लिए आयोजित किये गए कार्यक्रम की तारीफ करते हुए इस तरह के आयोजन को एक बेहतरीन प्रयास बताया | सामाजिक संगठन कैनविन की तरफ से बोलते हुए नवीन गोयल ने लोगों से इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील करते हुए स्वास्थ्य के प्रति जारूक रहने की आवश्यकता पर जोर दिया और सबसे अच्छे खान पान पर ध्यान देने के लिए कहा|
मैराथॉन आयोजकों की तरफ संघर्ष विद सोल के डायरेक्टर संजीव डबास ने बताया कि रविवार को सुबह 6 बजे आयोजित इस मैराथॉन में प्रदेशभर से हर आयु वर्ग के लगभग 2000 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया|
मैराथॉन के दौरान सड़क सुरक्षा को एक गंभीर विषय बताते हुए सड़क सुरक्षा एक्सपर्ट और वक्ता नवदीप सिंह ने कहा कि आम जान की भागीदारी और जागरूकता से ही इस देश में सड़क दुर्घटनाओं में हर साल जाने वाली 150000 से ज्यादा मौतों में कमी लायी जा सकती है और हम सबका अनुशासन ही इसे सुनिश्चित कर सकता है|
मैराथॉन के दौरान हरियाणवी संस्कृति और गायकी को बढ़ावा देने वाली विभिन्न शख्सियतों जिनमें मुख्य रूप से एम डी देशी रॉकस्टार, सुभाष फौजी, नवीन पुनिआ, के पी कुंडू, बिंटू पाबरा, विकास कुमार, दीप लाठ आदि ने अपनी अलग अलग शानदार प्रस्तुतियों से लोगों का मन जीत लिया| इनके साथ साथ खेल जगत से जुड़े प्रसिद्ध खिलाडी सुमित अंतिल, बॉडी बिल्डर शिवानी गुप्ता, दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अरुण हुड्डा, हर्ष छिकारा, समाजसेविका अनु यादव, केवल पंडित, टिक टोक व बिगबॉस फेम सोनाली फोगाट, विकास डबास, नवदीप सिंह आदि सभी लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे और लोगों का मनोबल बढ़ाया|
सड़क सुरक्षा पर आधारित इस मैराथॉन को सफल बनाने में आईएएस हॉस्पिटल, स्टार हेल्थकेयर, अब्रोस, पतंजलि, केटीसी, स्पेंसर आदि की विशेष भूमिका रही|
Please follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
http://youtube.com/c/Ajeybharatnews
http://instagram.com/ajeybharatnews
0 Comments