स्थानीय लोगो को भरपूर रोजगार उपलब्ध करवाने में उधोगपति आगे आए: आर सी बिधान



गुरुग्राम। ओधोगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा उधोगो को स्किल श्रमिक उपलब्ध करवाने में अहम भूमिका होती है, जिससे ओधोगिक उत्पादन की क्षमता वृद्धि होती है, उक्त विचार हरियाणा स्किल डेवलपमेंट विभाग के डीजी आर सी बिधान ने व्यक्त किये। श्री बिधान ओधोगिक प्रशिक्षण संस्थान गुरुग्राम में अप्रिंटिशिप एंड ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग विषय पर जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। 

कार्यकम में उनके साथ फ़ेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीस हरियाणा के प्रदेश महासचिव दीपक मैनी, जीआईए के अध्यक्ष जे एन मंगला, लेबर लॉ एडवाइजर एसोसिएशन, गुरुग्राम के अध्यक्ष एडवोकेट आर एल शर्मा, उधोग विहार चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अनिमेष सक्सेना के साथ साथ विभिन्न ओधोगिक एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओधोगिक प्रशिक्षण संस्थान गुरुग्राम के प्राचार्य जयदीप कादयान ने विस्तार पूर्वक अप्रिन्टशिप अधिनियम 1961 के बारे में जानकारी प्रस्तुत की। स्किल डेवलपमेंट विभाग के डीजी आर सी बिधान ने अपने संबोधन में काफी महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी दी और सभी उपस्थित ओधोगिक संगठनों को विस्वाश दिलाया कि उत्पादन वृद्धि के लिए उत्तम ओर स्किल मेन पवार की सप्लाई उधोगो को की जाएगी।उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अधिनियम के अनुसार जिस भी फैक्ट्री में 40 या 40 से अधिक श्रमिक कार्य करते है, उन्हें ढाई फीसदी से लेकर 15 फीसदी अप्रिंटिशिप श्रर्मिको को अपने यह रखना होगा, जिन पर कोई भी श्रम कानून लागू नही होगा, ईएसआई व पीएफ भी अप्रिंटिशिप श्रर्मिको पर लागू नही होगा। उन्होंने कहा कि फ्रेशर श्रमिक के लिए कोई विशेष योग्यता नही है पांचवी पास भी उधोगो में अप्रिंटिशिप कर सकता है। उन्होंने ओधोगिक संगठनों से आह्वाहन करते हुए कहा कि स्थानीय लोगो को भरपूर रोजगार उपलब्ध करवाने में उधोगपति आगे आए। उन्होंने कहा कि स्किल डेवलपमेंट विभाग  बेहतर मौहोल उपलब्ध करवाने में कोई कमी नही रखेगा, जिससे क्वालिटी बेस श्रमिक उधोगो को मिल सके। 

आईटीआई गुरुग्राम के प्रिंसीपल जयदीप कादयान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुग्राम में ही एक नई संस्थान को खोला गया है जहाँ क्वालिटी बेस श्रर्मिको को तराश जा रहा है, जिसमे जल्द ही 700 स्किल श्रमिक प्रदेश के उधोगो को मिलेंगे। श्री कादयान ने बताया कि आज हमारे संस्थान में आधुनिक मशीनें है जिन पर हमारे सभी विद्यार्थी काम सीख रहे है। कार्यक्रम के दौरान फ़ेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज के प्रदेश महासचिव दीपक मैनी ने स्किल डेवलपमेंट विभाग के डीजी के समक्ष काफी महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किये जिन्हें डीजी आर सी बिधान ने तुरंत कार्यवाही करने के आदेश जारी किए। जीआईए के अध्यक्ष जे एन मंगला, चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज उधोग विहार के अध्यक्ष अनिमेष सक्सेना, लेबर लॉ एडवाइजर एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट आर एल शर्मा व जीआईए के सदस्य बीके मैथी ने अपने सुझाव पेश किए। कार्यक्रम में डॉ सुनीता बधवार, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल, दिल्ली मारुति उधोग लिमिटेड, हीरो मोटोकॉर्प के साथ साथ विभिन उधोगो के प्रतिनिधि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Please follow us

Email-ajeybharat9@gmail.com

Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH

http://facebook.com/Ajeybharatkhabar

http://youtube.com/c/Ajeybharatnews

http://instagram.com/ajeybharatnews

Post a Comment

0 Comments