महक, अर्चिता, आशिमा को "फरीदाबाद गौरव" सम्मान प्रदान करेगी मानव सेवा समिति

 



मानव सेवा समिति संघ लोक सेवा आयोग की   (UPSE) की परीक्षा पास करके अपने परिवार के साथ- साथ फरीदाबाद का नाम रोशन करने वाली महक जैन, अर्चिता मित्तल व आशिमा गोयल को फरीदाबाद का सर्वोच्च सम्मान "फरीदाबाद गौरव" प्रदान करके सम्मानित करेगी। समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा व चेयरमैन अरुण बजाज ने कहा है कि समिति के पलवल में भी 100 से ज्यादा सदस्य हैं अतः पलवल जिले में ऐसी शानदार सफलता प्राप्त करने वाली निधि गहलोत व अजय सिंह को "पलवल गौरव" सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। यह सम्मान स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रदान किया जाएगा। 

समिति के महासचिव सुरेंद्र जग्गा व महिला मंडल की चेयरमैन उषा किरण शर्मा ने कहा है कि ऐसी शानदार सफलता प्राप्त करने वाले मेधावी व होनहार युवा/युवतियों को समिति 2011 से यह सर्वोच्च सम्मान प्रदान कर रही है। इसकी शुरूआत 2011 में आईएएस के लिए चयनित  विनय प्रताप सिंह को फरीदाबाद गौरव सम्मान देकर की गई थी। अब तक फरीदाबाद के 9 मेधावी युवाओं को यह सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया गया है।

कोरोना काल के चलते 2020 व 21 में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित नहीं किया गया। अब पुनः 15 अगस्त 2022 से शुभ कार्य की शुरूआत की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments