रोटरी ब्लड बैंक की पांचवीं सालगिरह पर काटा केक

 गुरुग्राम। शहर में गुरुवार को रोटरी ब्लड बैंक की पांचवीं सालगिरह मनाई गई। इस दौरान पीडीजी सुशील खुराना और असिस्टेंट गवर्नर रविंद्र जैन के सानिध्य में केक काटा गया। सभी को इस दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर सीनियर सदस्य नवीन गुप्ता, अमरजीत ग्रोवर, एमएम भारद्वाज भी मौजूद रहे। 

इस अवसर पर असिस्टेंट गवर्नर रविंद्र जैन ने प्रधान मुकेश शर्मा और सचिव केएस यादव का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। प्रधान मुकेश शर्मा ने सीएमओ डा. सुनील यादव, व सभी स्टाफ द्वारा सेवा कार्यों में दिए जा रहे योगदान का धन्यवाद किया।


 

असिस्टेंट गवर्नर रविंद्र जैन ने कहा कि आने वाले समय में रोटरी ब्लड बैंक को और ऊंचा ले जाया जाएगा। यहां से जिले के लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। उन्होंने आम जन से अपील की कि वे नियमित तौर पर यहां रक्तदान करें। रक्त की रोज मरीजों को जरूरत पड़ती है। विशेषकर थैलीसीमिया पीडि़तों के लिए अधिक से अधिक रक्त की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में रक्त के दानियों की कमी नहीं है। 

उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के अनेक अस्पतालों व चिकित्सा संस्थानों में रोटरी ब्लड बैंक से रक्त जाता है। कोरोना महामारी के दौरान यहां से रक्त के अलावा प्लाज्मा को लेकर भी काम किया गया। विशेषतौर पर यहां पर प्लाज्मा केंद्र शुरू किया गया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी जनसेवा के कार्यों में और बेहतरी से संस्था काम करेगी। वाइस प्रेसिडेंट मनीष खुल्लर ने सभी आए अतिथियों का धन्यवाद किया

Please follow us also

Email-ajeybharat9@gmail.com

Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH

http://facebook.com/Ajeybharatkhabar

http://youtube.com/c/Ajeybharatnews

http://instagram.com/ajeybharatnews

Post a Comment

0 Comments