फरीदाबाद। प्रवीन गुलाटी। बची दवाइंया दे दो दान में, ना फेको कूड़ेदान में। इसी कहावत को सिद्घ कर रही हैं फरीदाबाद हरियाणा की नन्ही बेटी सृष्टि गुलाटी। सेवा का जज्बा हर किसी मे होता हैं। नन्ही सृष्टि गुलाटी नित नई सेवा कर रही हैं। अपने सन्देशों के माध्यम से सभी से एक निवेदन कर रही हैं और सेवा भी कर रही हैं। इस बार सृष्टि गुलाटी सभी से बची हुई दवाइयों को दान में देने का निवेदन कर रही हैं। अपने माता पिता के मार्गदर्शन ओर साथ से अब यह सेवा शुरू की है।
सृष्टि गुलाटी द्वारा स्वयं अपनी भी बची हुई दवाइयां दान में दी हैं ओर सभी से दान में देने को कहे रही हैं। सृष्टि गुलाटी द्वारा बची हुई सभी दवाइयों को मेडिसन बाबा फाउंडेशन को प्रदान की गई हैं। इससे पहले भी सृष्टि गुलाटी द्वारा कई सामाजिक गतिविधियों में प्रतिभाग किया जाता रहा है। समाज सेवा में एक उभरता हुआ नाम है सृष्टि गुलाटी। इसी तरह से सभी बची हुई दवाइयों को दान में देना चाहिए।
यह सभी दवाइया मेडिसन बाबा के एन.आई.टी. शाखा कार्यालय में आशु वर्मा को प्रदान की गई।अधिकतर लोगों को यह नही पता होता कि बची हुई दवाइयां भी काम आती है। पर जानकरी के अभाव में सभी दवाओ को कूड़ेदान में दाल दी जाती है। मेडिसन बाबा फाउंडेशन ऐसे ही बची हुई दवाओ को ज़रूरत मंद लोगो मे निशुल्क वितरण करती है। आज हम सभी को मिलकर इस तरह के नेक कार्य भी करने चाहिए।
Please follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
0 Comments