गुरुग्राम, 19 मई ।
आज श्री पी. के. दास अतिरिक्त मुख्य सचिव, बिजली विभाग, हरियाणा की अध्यक्षता में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा 31 मार्च, 2022 तक के जारी किए गए सभी सेल्ज परिपत्रों और निर्देशों के सारांश का चंडीगढ़ में विमोचन किया गया।
यह जानकारी देते हुए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबन्ध निर्देशक श्री पी.सी. मीणा ने बताया कि उक्त सारांश फील्ड अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए बहुत ही लाभप्रद है। क्योंकि निगम द्वारा समय-समय पर जारी सेल्ज परिपत्र और निर्देश कार्यशैली में स्पष्टता को इंगित करते हैं, यदि इनका अनुसरण भली-भांति किया जाए, तो कार्य में गलती की गुंजाइश नहीं रहती। इन्हीं सेल्ज परिपत्रों और निर्देशों की अनुपालना में ही निगम के लगभग सभी फील्ड कार्य किए जाते हैं। ये सेल्ज परिपत्र और निर्देश फील्ड अधिकारियों के दिन प्रतिदिन के कार्यों का हिस्सा होते हैं और इनकी अनुपालना प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी का परम कर्तव्य भी है। वाणिज्यिक शाखा द्वारा इस कार्य को पूरी कर्तव्यनिष्ठा एवं परायणता से पूरा किया गया है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र है।
इस अवसर पर निदेशक मंडल के सभी सदस्य तथा उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबन्ध निर्देशक डॉ० साकेत कुमार, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के प्रबन्ध निर्देशक श्री टी. एल. सत्यप्रकाश, ए.डी.जी.पी. विजिलेंस श्री कुलदीप सिहाग, दक्षिण हरियाणा विजली वितरण निगम के परिचालन निदेशक श्री नीरज आहुजा तथा वित्त एवं परियोजना निदेशक श्री वीर सिंह यादव उपस्थित थे।
Please follow us
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
0 Comments