दौलताबाद फ्लाईओवर संघर्ष कमेटी के धरना स्थल पर पहुंचे MLA सुधीर सिंगला, दिया आश्वासन



गुरुग्राम।अजेयभारत ब्यूरो। आज दौलताबाद फ्लाईओवर संघर्ष कमेटी के द्वारा चलाए जा रहे धरने को शहीद यादगार मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा ने संबोधित किया और संघर्ष कमेटी को महापुरुषों की फोटो देकर सम्मानित किया इसी बीच श्रीपाल शर्मा के नेतृत्व में संघर्ष कमेटी के लोग विधायक श्री सुधीर सिंगला जी से मिले और उन को ज्ञापन दिया ।



साथ ही विधायक जी को धरनास्थल पर आने के लिए निमंत्रण दिया, विधायक सुधीर सिंगला अपने महत्वपूर्ण कार्यक्रम में से अपना कीमती समय निकालकर धरना स्थल पर पहुंच गए और उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आप की मांग जरूर पूरी होगी पुल का अच्छे से अच्छा समाधान निकाला जाएगा कल टेक्निकल टीम पहुंच जाएगी और प्रदीप जी जप की आमरण अनशन पर बैठकर ये मांग कर रहे थे उसको जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया।



 धरने में मुख्य रूप से संघर्ष कमेटी के संयोजक रोशन लाल जी निरंजन लाल बजरंग रामशरण खंडेलवाल धर्मपाल मुकेश बजरंग कैप्टन प्रेम सिंह शहीद यादगार मंच की तरफ से सुरेंद्र कोशिश नरेश घनगस विनोद अत्रि रमेश जी विकास जी राजबाला शर्मा प्रवीण आदि सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया अंत में धरने को संबोधित करते हुए श्रीपाल शर्मा ने विधायक सुधीर सिंगला जी व धरने पर बैठे गणमान्य बुजुर्ग मातृशक्ति वह सभी नौजवान साथियों का धन्यवाद किया

Please follow us also

Email-ajeybharat9@gmail.com

Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH

http://facebook.com/Ajeybharatkhabar

http://youtube.com/c/Ajeybharatnews

http://instagram.com/ajeybharatnews


Post a Comment

0 Comments