गुरुग्राम में भी आयुद्ध डिपो का दायरा 100 मीटर कराने का होगा प्रयास: नवीन गोयल

 


-इससे पहले फरीदाबाद आयुद्ध डिपो का दायरा घटाकर किया गया है 100 मीटर

-गुरुग्राम में 900 में से घटकर 300 मीटर बच गया है आयुद्ध डिपो का क्षेत्र

गुरुग्राम। गुरुग्राम में वायु सेना के आयुद्ध डिपो के 900 मीटर क्षेत्र में बने मकानों को तोडऩे के लिए लंबी चली कानूनी लड़ाई के बाद इस क्षेत्र को घटाकर 300 मीटर कर दिया गया। इसके बावजूद 300 मीटर में भी हजारों मकान आते हैं। अब 300 मीटर क्षेत्र में रहने वाले लोगों की आवाज उठाते हुए पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने कहा है कि इस एरिया में मकानों को तोडऩे की बजाय बीच का रास्ता निकाला जाए, ताकि लोगों के आशियाने बचे रहे सकें।

नवीन गोयल ने एक कार्यक्रम में आयुद्ध डिपो के क्षेत्र में बसे लोगों की मांग की मार्मिक रूप से पैरवी करते हुए कहा कि जिन लोगों के इस क्षेत्र में मकान बने हुए हैं, वे इतने आर्थिक संपन्न नहीं हैं कि वे बार-बार अपने मकान बदलते फिरें। उन्होंने एक बार में ही अपनी मेहनत की पूरी कमाई इन मकानों को बनाने में लगा दी है। नवीन गोयल ने कहा कि इस क्षेत्र में लोगों ने 30-30 गज के प्लॉट लेकर अपने छोटे-छोटे घर बना रखते हैं। 

श्री गोयल ने कहा कि सरकार ने इन लोगों को बिजली, पानी, सीवरेज जैसी सुविधाएं दी हैं। सबके घरों में सरकारी मीटर लग चुके हैं। ऐसे इनके मकानों को तोडऩा इन पर अन्याय होगा। उन्होंने कहा कि वे इन मकानों को तोडऩे की बजाय बीच का रास्ता निकालें, ताकि लोग यहीं पर बसे रह सकें। उन्होंने यह भी कहा कि फरीदाबाद में भी आयुद्ध डिपो का इसी तरह का मामला था, जिसे घटाकर मात्र 100 मीटर किया जा चुका है। नवीन गोयल ने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे इस 300 मीटर के क्षेत्र को भी घटाकर 100 मीटर करने की पैरवी करेंगे। यह जनहित में बड़ा कदम सरकार का होगा।

Post a Comment

0 Comments