खेकड़ा:-खेकड़ा तहसील के अध्यक्ष एडवोकेट रामेश्वर द्यालने बताया कि साथी अधिवक्ता मुकेश यादव जी को झूठे मुकदमे में फंसाने तथा धमकी देने के संबंध में खेकड़ा एसडीएम व बागपत एसपी को शिकायत की थी लेकिन उन्होंने इस विषय को नजरंदाज किया जिस कारण आज खेकड़ा न्यू तहसील बार एसोसिएशन ने 12 जून तक स्ट्राइक पर जाने का निर्णय लिया है अगर उक्त एसआई के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई नहीं की गई तो हड़ताल समय की स्थिति अनुरूप अलग निर्णय लिया जाएगा तथा न्यू तहसील बार एसोसिएशन खेकड़ा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएगी तथा खेकड़ा एसआई के ख़िलाफ़ जिला बार एसोसिएशन बागपत,वेस्टर्न बेंच केंद्रीय संघर्ष समिति से भी सहयोग लिया जाएगा।
हड़ताल के निर्णय की प्रति एसपी बागपत,जिलाधिकारी बागपत को भेज दी है।
0 Comments